
SDM ने साफ कहा…दुकानदार खुद पहने मास्क व ग्राहकों को भी…रस्सी लगा सोशल डिस्टेंसिग…गाइडलाइन का पालन
मनेंद्रगढ़ /
नगर पालिका परिषद के सभागार में कोविड-19 के मद्देनजर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया.बैठक की अध्यक्षता अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर ने की.इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल, नगरपालिका उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी सांसद प्रतिनिधि राजकुमार जैन पार्षद दयाशंकर यादव नागेंद्र जायसवाल श्याम सुंदर पोद्दार सुनैना विश्वकर्मा अजीमुद्दीन अंसारी समेत नगर के गणमान्य जन मौजूद रहे इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर ने कहा कि कोविड-19 के खतरे को देखते हुए यह जरूरी है कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही घरों से निकले व मास्क का उपयोग अवश्य करें। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि सब्जी, चाट , गोमटी लगाने वालों का भी कोरोना टेस्ट होगा.नगर पालिका की जिम्मेदारी बनती है कि इन सभी की जांच करवाएं. एसडीएम ने इस अवसर पर मंदिर ,मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च से कोरोना के संबंध में लोगों को जागरूक रखने की अपील करने का भी आह्वान किया। एसडीएम नयनतारा ने दुकानों के सामने रस्सी लगवाने व दुकान के बाहर ग्राहकों को खड़े रखने के लिए मार्किंग करवाने के निर्देश दिये.