
बड़ी ब्रेकिंग::छग सरकार का फैसला..स्कूल-कॉलेज व आंगनबाड़ी होंगे बन्द…ऑन लाइन क्लॉस व एक्जाम…कोरोना का कहर…
अनूप बड़ेरिया
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते कद को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने फैसला किया है कि स्कूल-कॉलेज एवं आंगनबाड़ी केंद्रों को आगामी आदेश तक बंद कर दिया जाएगा। इसके अलावा सभी कक्षाएं ऑनलाइन संचालित की जाएंगी एवं इसके अलावा जो भी जरूरी परीक्षाएं हैं वह सभी ऑनलाइन होंगी। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना वायरस की रफ्तार बढ़ गई है और रोजाना 1000 से अधिक केस सामने आ रहे हैं। बढ़ते हुए कोरोना के खतरे को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने यह फैसला लिया है। जल्द ही इस संबंध में जिला कलेक्टरों के माध्यम से गाइडलाइन जारी की जाएगी।