♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

भाजपा ने जारी की पार्षदों उम्मीदवारों की सूची.. नपा मनेंद्रगढ़ ,नपं झगड़ाखांड, नई लेदरी एवं खोंगापानी के लिए नाम घोषित ननि चिरमिरी अभी भी पेंडिंग… पटवा दंपत्ति के साथ चार पत्रकारों को भी मिला टिकट…. पढ़िए किस वार्ड से किसको मिला टिकट..सिर्फ page-११ में..

भाजपा ने जारी की पार्षदों उम्मीदवारों की सूची.. नपा मनेंद्रगढ़ ,नपं झगड़ाखांड, नई लेदरी एवं खोंगापानी के लिए नाम घोषित ननि चिरमिरी अभी भी पेंडिंग… पटवा दंपत्ति के साथ चार पत्रकारों को भी मिला टिकट…. पढ़िए किस वार्ड से किसको मिला टिकट..सिर्फ page-११ में..

 
अनूप बड़ेरिया
 
नगरी निकाय चुनावों के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा नामांकन प्रक्रिया 30 नवंबर से आरंभ कर दी गई है । जिसके बाद आज 1 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी  के जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल ने कोरिया जिले के नगरपालिका मनेंद्रगढ़ व नगर पंचायत झगड़ाखांड, नई लेदरी एवं खोंगपानी के लिए पार्षद उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।
 

मनेंद्रगढ़ नगरपालिका के लिए 

वार्ड क्रमांक 1 श्रीमती उर्मिला राव, वार्ड क्रमांक 2 श्रीमती भावना पासी, वार्ड क्रमांक 3 सूरज चंदेल, वार्ड 4 जफरूनिशा, वार्ड 5 श्रीमती नाजरा बेगम, वार्ड 6 शराफत अली, वार्ड 7 गुरचरण सिंह कालरा, वार्ड 8 अजीमुद्दीन अंसारी, वार्ड 9 श्रीमती उर्मिला जायसवाल, वार्ड 10 श्रीमती प्रियंका पोद्दार, वार्ड 11 सरजू यादव, वार्ड 12 रामचरित द्विवेदी, वार्ड 13 दयाशंकर यादव, वार्ड 14 धर्मेंद्र पटवा, वार्ड 15 सुरेश एक्का, वार्ड 16 श्रीमती प्रतिमा पटवा, वार्ड 17 मधु केवट, वार्ड 18 विनीत जायसवाल, वार्ड 19 हरिलाल यादव, वार्ड 20 श्रीमती ममता यादव, वार्ड 21 श्रीमती जसिंता, वार्ड 22 हीरालाल रजक को प्रत्याशी बनाया है।

 

नगर पंचायत खोंगापानी के लिए

 वार्ड क्रमांक 1 से श्रीमती रामप्यारी, वार्ड 2 से श्रीमती सीता, वार्ड 3 इरशाद अहमद, वार्ड 4 सदानंद, वार्ड 5 श्रीमती लक्ष्मी यादव, वार्ड 6 द्वारिका सिंह, वार्ड 7 श्रीमती चंदा, वार्ड 8 नोबेल सिंह, वार्ड 9 धीरेंद्र विश्वकर्मा, वार्ड 10 श्रीमती सरिता श्रीवास्तव, वार्ड 11पी मनी, वार्ड 12 श्रीमती ममता सिंह, वार्ड 13 सुरेश चौधरी, वार्ड 14 मीरा यादव व वार्ड 15 से  राजू यादव को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है।
 

नगर पंचायत लेदरी के लिए 

 वार्ड क्रमांक 1 से श्रीमती मंजू गोड़, वार्ड क्रमांक 2 से श्रीमती राजारानी गुप्ता, वार्ड क्रमांक 3 से विजय कुमार चिटहोल, वार्ड क्रमांक 4 श्रीमती अर्चना द्विवेदी, वार्ड क्रमांक 5 अब्दुल वाहिद, वार्ड 6 राजू यादव, वार्ड 7 इंद्र कुमार पटेल, वार्ड 8 श्रीमती विनीता मलिक, वार्ड 9 श्रीमती कीर्ति राणा, वार्ड 10 श्रीमती मीरा यादव, वार्ड 11 श्रीमती रामरति यादव, वार्ड 12 संतोष कुमार सिंह,  वार्ड 13 श्रीमती रेखा बोराल, वार्ड 14 श्रीमती राधाकली, वार्ड 15 श्रीमती सरोज यादव को उम्मीदवार बनाया गया है।

नगर पंचायत झगड़ाखांड के लिए 

 वार्ड 1 संतोष वर्मा, वार्ड 2 सन्तोष गुप्ता, वार्ड 3 श्रीमती कमला गुप्ता, वार्ड 4 श्रीमती शिववती केंवट, वार्ड 5 श्रीमती सीता कोल, वार्ड 6 फौजदार यादव, वार्ड 7 श्रीमती रीति दास, वार्ड 8 श्रीमती धनेश्वरी श्रीवास, वार्ड 9 बाबूलाल चौधरी, वार्ड 10 उमेश कुमार जायसवाल, वार्ड 11 श्रीमती मालती सिंह, वार्ड 12 धनेश केंवट, वार्ड वार्ड 13 संतोष कुमार कोल, वार्ड 14 श्रीमती प्रमिला, वार्ड 15 सत्तार अली को प्रत्याशी बनाया गया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close