
कोरोना ब्रेकिंग::कोरिया में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड.. आज निकले 179 केस…केवल चिरमिरी और बैकुंठपुर में ही..
लअनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले में कोरोना बेतहाशा रफ्तार इस कदर है कि लॉकडाउन के पहले दिन ही सोमवार को 1277 सैम्पल जांच में आज ही रिकॉर्ड 179 कोरोना के मरीज सामने आए हैं। जिसमें केवल सिर में से 76 और बैकुंठपुर से 49 केस की पुष्टि हुई है। वहीं मनेन्द्रगढ़ में 18, खड़गवां में 14 व सोनहत में 13 मरीज निकले हैं। कोरिया में अब तक कुल 7245 मरीज निकल चुके हैं। जिसमे 6075 ठीक हो चुके हैं व 975 का उपचार चल रहा है। वहीं 46 की मौत हो चुकी है।

