निगम के तोड़ू दस्ता ने इतवारी बाज़ार को किया अतिक्रमण मुक्त* *अतिक्रमण अधिकारी ने ढहाये कब्जा किये गए कार गैरेज*
रायगढ़ -/-जिला कलेक्टर भीम सिंह के मार्गदर्शन में एवम नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय के निर्देशन में विगत दिनों इतवारी बाजार के अवैध कब्जों को नगर निगम तोड़ू दस्ता दल द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया गया था उसी क्रम में इतवारी बाजार के मछली बाजार के तरफ कुछ लोगों के द्वारा कार पार्किंग हेतु अतिक्रमण कर कार गैरेज बनाया गया था जिसे आज नगर निगम के अतिक्रमण अधिकारी भूपेश सिंह प्रतुल श्रीवास्तव अनिल बाजपेई सोनू चौधरी की उपस्थिति में तोड़ू दस्ता दल द्वारा तोड़कर कब्जा मुक्त कराया गया निश्चित ही आगामी दिनों में इतवारी बाजार स्वच्छ सुंदर परिलक्षित होते हुए अपने बाजार के वास्तविक स्वरूप में सामने आएगा, इसका पूरा प्रयास रायगढ़ नगर निगम द्वारा किया जा रहा है बताना चाहेंगे की मंडी की जमीन पर इतवारी बाजार के चारों ओर कई रसूखदारों ने कब्जे कर अपनी गाड़ियां खड़े करने के साथ-साथ निर्माण कराकर किराए पर भी लोगों को दिया हुआ है महा सफाई अभियान के दौरान जिला कलेक्टर के दौरे में लोगों ने इस बात की शिकायत भी की थी जिसके बाद जिला कलेक्टर के निर्देशन पर नगर निगम ने इतवारी बाजार में कब्जा हटाने का काम शुरू किया स्थानीय निवासियों के विरोध के बावजूद भी नगर निगम के काम में कोई कमी नहीं आई है ।नगर निगम कमिश्नर आशुतोष पाण्डेय ने स्पष्ट कर दिया है कि जिला कलेक्टर के निर्देश पर शहर में सभी स्थानों पर बेजा कब्जा हटाए जाएंगे जो भी लोग सरकारी जमीनों में वर्षों से काबिज हैं उन्हें किसी भी तरह की छूट नहीं दी जाएगी।
अतिक्रमण अधिकारी भूपेश सिंह ने बताया कि कमिश्नर सर के निर्देशन में इतवारी बाजार के अवैध कब्जों पर कार्यवाही चल रही है कई वर्षो से लोग शासकीय स्थल पर कब्जा कर निजी लाभ ले रहे थे नगर निगम के तोड़ू दस्ता द्वारा इतवारी बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।