♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कार्यालयीन समय पूर्ववत 10:30 बजे रखा जावे – कर्मचारी संघ मांगों को लेकर कर्मचारी संघ ने किया सांकेतिक प्रदर्शन …. इधर समय बढ़ा दे सरकार

 

रायगढ़।

छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा रायगढ़ के अध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह प्रांतीय उपाध्यक्ष संतोष पांडे ने बताया कि राज्य शासन द्वारा राज्य में शासकीय कार्यालय के संचालन हेतु 8 फरवरी 2022 मंगलवार को सामान्य प्रशासन द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं तदनुसार सप्ताह में 5 दिन कार्य दिवस तथा कार्य अवधि सुबह 10ः00 बजे से 5ः30 बजे सुनिश्चित किया गया है। इस कार्य अवधि से पूरे प्रदेश के कर्मचारियों मैं नाराजगी है। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष विजय कुमार झा तथा कार्यकारी अध्यक्ष अजय तिवारी ने कहा कि यह आदेश व्यावहारिक नहीं है। कार्यालयीन समय 10ः00 बजे सुनिश्चित करने से कर्मचारियों को विशेषकर महिला कर्मचारियों को काफी परेशानी हो रही है ।

महिला कर्मचारी दोहरी भूमिका का निर्वहन करते हैं सुबह उठकर बच्चों को तैयार करना, सास ,ससुर, पति व पारिवारिक सदस्यों का भोजन व्यवस्था उनकी जिम्मेदारी रहती है तत्पश्चात वे अपने कार्यालय के लिए तैयार होकर कार्यस्थल पहुंचती हैं। कार्यालयीन समय में कटौती का सबसे ज्यादा प्रभाव महिला कर्मचारियों को पड़ा है इसके अतिरिक्त रायपुर शहर से 28 किलोमीटर दूर बसे नवा रायपुर में कार्यरत कर्मचारियों के लिए भी यह असुविधाजनक है। यही वजह है कि राजधानी रायपुर में विभिन्न कार्यालयों में छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार झा के नेतृत्व में कर्मचारी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वही रायगढ़ में दिनांक 10.2.2022 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय रायगढ़ में छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा रायगढ़ के अध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह के नेतृत्व में कार्यालयीन समय पूर्ववत 10ः30 बजे रखे जाने, केंद्र सरकार के समान 31% महंगाई भत्ता, सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन में संजीव सेठी अध्यक्ष तहसील शाखा रायगढ़, भानु प्रताप, हरदेव सिंह राजपूत, एस.पी. कटकवार, सुरेश कुमार पटेल, कुन्दन सिंह, के.के. वर्मा, विजय कुमार सिंह, श्रीमती उमा महन्त, सुश्री रश्मि खलखो, श्रीमती जया मजुमदार, संजय कुमार राठिया, भगवानो मालाकार, शोभाराम राठिया, मोहम्मद जमीर कादरी, श्रीमती जयश्री थवाईत, बीरबल दिवाकर, किशन सिंह ठाकुर, श्रीमती मंजीता डुंगडुंग, कु. तोषिमा प्रधान, दिनेश कुमार यादव, गिरधारी प्रसाद साहू, गब्बर सिह जोशी, श्रीमती सरला वर्मा, मुकेश कुमार पोर्ते, जय सिंह, वेदप्रकाश वर्मा, साधुराम प्रधान, अनिल कुमार यादव, मुनुराम साहू, श्रीमती दिलमती पटेल, विमलेश कुमार बघेल, विजय सिदार आदि उपस्थित रहे। कर्मचारी नेताओं का कहना है कि हमने 5 दिन का सप्ताह नहीं मांगा है ।हमारी मांग केंद्र के समान महंगाई भत्ता तथा सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता है ।इसके लिए पूरे प्रदेश के कर्मचारी छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले आंदोलन कर रहे हैं ।

सरकार इस मांग पर कोई निर्णय नहीं ले रही है ।हम सांकेतिक प्रदर्शन कर सरकार से आग्रह करते हैं कि इन दो मांगों पर शीघ्र निर्णय लेकर समुचित आदेश जारी करें। शासन द्वारा सप्ताह में 5 दिन की कार्य अवधि के लिए 10 बजे से 5:30 बजे निर्धारित की है उसमें परिवर्तन कर कार्य अवधि 10:30 बजे से 6:00 बजे निर्धारित करें। यदि सरकार ऐसा नहीं करती है तो सरकार अपना 5 दिन सप्ताह वाला आदेश वापस ले लेवे। कर्मचारी नेताओं को आशा है कि सरकार द्वारा इस पर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा यदि निर्णय नहीं लिया जाता है तो कार्यालयों में विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close