
जिला हॉस्पिटल को जल्द मिलेगी MRI की सौगात..MLA भैयालाल राजवाड़े का शानदार प्रयास…SECL के CMD से मुलाकात कर रखी यह मांगे..
अनूप बड़ेरिया
बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक भैयालाल राजवाड़े के शानदार प्रयास के बाद जल्द ही बैकुंठपुर जिला चिकित्सालय को एमआरआई की सुविधा मिल सकती है। अभी मरीजों को एमआरआई कराने के लिए अंबिकापुर, बिलासपुर और रायपुर जैसे शहरों का मुंह देखना पड़ता है।
कोरिया जिले के विधानसभा क्षेत्र बैकुण्ठपुर के विभिन्न समस्याओं को ले कर SECL के CMD हरीश दुहान से आज मुलाकात कर सीएसआर मद से जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर मे एम.आई.आर. मशीन, जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर मे आडियोटोरियम निर्माण और शहर में शादी घर निर्माण की मांग रखी है। जिस पर SECL के CMD हरीश दुहान ने जल्द ही उपरोक्त तीनों मांगो की स्वीकृति दिलाने की बात कही है।