
IAS डॉ. संजय अलंग हुए कोरोना संक्रमित…वैक्सीन के दो डोज लगने के बाद भी…अस्पताल में भर्ती..
अनूप बड़ेरिया
बिलासपुर कमिश्नर IAS डॉ. संजय अलंग भी कोरोना पॉजीटिव हो गए हैं। आरम्भिक लक्षण के बाद रिपोर्ट आने के पश्चात उन्हें आज बिलासपुर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां उनका कोविड का उपचार चल रहा है। बड़ी बात यह है कि कोरोना वैक्सीन के दो डोज लगाने के लगभग 20-22 दिन ही उन्हें कोरोना हो गया। आपको बता दें कि पिछले साल भी IAS डॉ. संजय अलंग कोरोना पॉजिटिव हुए थे, हालांकि उस समय उन्हें कोरोना के कोई लक्षण नही थे। कोरोना के प्रथम फेस में बिलासपुर कलेक्टर रहते हुए उन्होंने बिलासपुर में जिस प्रकार कोरोना केसेस को नियंत्रण रखने के विभिन्न प्रयास किए। वहीं राज्य से बाहर से आने वाले श्रमिकों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित वापस भेजने का जिस प्रकार मैनेजमेंट किया था। उसकी काफी प्रशंसा भी हुई थी।

उल्लेखनीय यह भी है कि डॉ. अलंग कोरोना प्रोटोकॉल का नियमित रूप से भरपूर पालन करते थे जैसे लगातार हाथ धोना, सैनेटाइज करना, मास्क लगा कर रहना व सोशल डिस्टेंसिंग मैंटेन करना। इसके बाद भी उन्हें कोरोना होना ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वाकई कोरोना वायरस हवा में फैल रहा है। कोरिया के इस माटी पुत्र के जल्द ठीक होने की कोरियावासियों ने भगवान से प्रार्थना की है।