
कोरिया में 2 साल के कोरोना संक्रमित बच्चे सहित 4 पॉजीटिव को इलाज के लिए अम्बिकापुर कोविड सेंटर रेफर…चरचा के इलाके को कंटेटमेंट जोन बनाने की तैयारी… सभी बाहर से आए सेन्टर क्वारेंटीन …कलेक्टर की अपील न घबराएं.. संयम बरते…
कोरिया जिले में 4 कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम अब चारो मरीजो को कोविड-19 हॉस्पिटल अम्बिकापुर इलाज के लिए भेज रही है। जहां पहले से ही कोरिया के एक कोरोना मरीज का इलाज चल रहा है।

कोरिया में आज चरचा में 1 और चिरमिरी में 3 कोरोना संक्रमित की पुष्टि की गई है। इनका कोरोना सैम्पल 19 मई को लिया गया था। जिसमे एक 2 साल का मासूम भी बताया जा रहा है। चरचा का लड़का मुम्बई से बीते रविवार को लौटा था उसे कन्या स्कूल में क्वारेंटीन किया गया था। वही चिरमिरी में भी बिहार और मप्र से लौटे लोगो को क्वारेंटीन किया गया था। पूरे इलाके को सेनेटाइज किए जाने की प्रक्रिया भी की जाएगी। स्वास्थ्य महकमा भी PPE किट के साथ मोर्चा संभाल लिया है।
“कलेक्टर डोमन सिंह ने लोगो से कहा कि घबराने की जरूरत नही है…संयम न खोएं… सभी बाहर से आए प्रवासी हैं..उन्हें क्वारेंटीन सेंटर में रखा गया। घरों पर रहे…बेवजह न निकले..सुरक्षित रहें।”