
उद्योगों में कार्यरत मजदूरों का प्राथमिकता के साथ किया जाए वैक्सीनेशन व क्वारंटाईन ……इंटक नेता ने यह भी कहा कि …..पढ़े पूरी खबर
रायगढ़. कोरोना की दूसरी लहर में उद्योग नगरी रायगढ़ जिले में कहर बरपाना शुरू कर दिया है। अप्रैल माह में अब तक सामने आ चुके मामले काफी खौफ पैदा करने वाले हैं। इससे यह भी आभाष हो गया है कि आने वाले दिनों में संकट और भी गहरा सकता है। इन हालात पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए जिला इंटक के अध्यक्ष शाहनवाज खान ने कहा है कि स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को इसकी रोकथाम के लिए और भी गंभीरता के साथ व्यापक कदम उठाने चाहिए और कोरोना टेस्ट की संख्या के साथ वैक्सीलेशन की संख्या भी बढ़ानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले साल कोरोना संक्रमण काल में प्रशासन के समक्ष उद्योग प्रबंधनों की लापरवाही सामने आ चुकी है। पूरा जिला देख चुका है कि कई उद्योगपतियों को सिर्फ और सिर्फ अपने हितों से वास्ता होता है न तो उन्हें मजदूरों की फिक्र होती है और न ही शहर, जिला या गांव की। पिछली दफे यह बात साबित भी हो चुकी है और कई उद्योगों में संक्रमण फैलने से हाहाकार भी मच चुका है। वहीं स्थिति एक बार फिर से बन सकती है क्योंकि संक्रमण में रिकार्ड बढ़ोत्तरी के साथ भी महामारी उद्योगों में भी दस्तक देने लगा है। यह एक गंभीर स्थिति है। इस ओर प्रशासन को गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है। जिला प्रशासन की ओर से भले ही सभी उद्योगों को वहां कार्यरत मजदूरों व स्टाफ का वैक्सीनेशन कराने के निर्देश तो दिए गए है मगर उद्योग वाले इसका पालन नहीं कर रहे क्योंकि इससे उनका काम प्रभावित होगा। शाहनवाज खान ने प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि चूंकि उद्योगों में सबसे ज्यादा खतरा वहां कार्यरत छोटे व गरीब मजदूरों को होता है, ऐसे में प्रशासन प्लांटों के कार्यरत सभी मजदूरों का प्राथमिकता के तौर पर पहले वैक्सीनेशन कराएं ताकि गरीब मजदूर संक्रमण काल में सुरक्षित रह सकें।
इस बार भी मजदूरों की रक्षा के लिए हैं तैयार-शाहनवाज
शाहनवाज खान व उनकी टीम इससे पूर्व भी लॉकडाउन के दौरान निरंतर अपनी सेवाएं पूरे जिले में दे चुके हैं। चाहे मामला जिला अस्पताल में मरीज के परिजनों को भोजन वितरण का हो या फिर प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य स्थान तक सुरक्षित ले जाने का हो या उद्योगों में कार्यरत मजदूरों को जरूरत सामग्री पहुंचाने एवं उन्हें उनके अन्य राज्यों तक पहुंचाने की व्यवस्था कराने का मामला हो या पुलिस प्रशासन द्वारा मास्क वितरण में भी अपनी अहम भूमिका निभा चुके हैं।
इस बार भी शाहनवाज खान ने जिला प्रशासन एवं श्रम अधिकारी से मांग की है कि चूंकि लॉकडाउन के बाद बाहर गए मजदूर फिर से लौटने लगे हैं और वे यहां प्लांटों में ही काम करने जाएंगे। ऐसे में प्रशासन उनके लिए प्लांटों के बाहर ही क्वारेन्टीन सेंटर बना कर उन्हें रखे ताकि प्रवासी मजदूरों को भी सुविधा हो। साथ ही श्रमिकों के लिए अगर प्रशासन कोई टीम गठित करती है तो उसमें शाहनवाज खान और उनकी टीम के सदस्यों को भी शामिल किया जाए जो फिल्ड में जाकर जिला प्रशासन के साथ मिलकर श्रमिकों को सेवा देने के लिए तैयार हैं।