♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

नही ली है कोविड टीके की पहली डोज, तो जागरूकता दिखाएं और जल्द लगवाएं टीका तीन लाख से ज्यादा लोग ले चुके हैं टीके की पहली खुराक

रायगढ़, 19 अप्रैल2021/ कोरोना महामारी से निपटने के लिये 45 वर्ष से ऊपर सभी को वैक्सीन लगाया जा रहा है। जिन लोगों ने टीका लगवाया है दूसरे सभी पात्र लोगों से अपील कर रहे हैं कि यदि अभी तक टीके की पहली खुराक नही ली है तो जल्द जाकर टीका लगवाएं। चक्रधर नगर बंगलापारा के 62 वर्षीय उग्रसेन साहू ने टीका लगवाकर कहा कि जिन्होंने अभी तक टीका नही लगवाया है उन्हें तत्काल टीकाकरण करवाना चाहिए। उन्होंने बताया कि वैक्सीन ही हमारे शरीर को किसी बीमारी, वायरस या संक्रमण से लडने के लिए तैयार करती है। इस वैक्सीन के माध्यम से हम कोरोना जैसी बीमारी से लड़ पायेेंगे। उन्होंने कहा कि सभी अपनी जिम्मेदारी निभायें और जल्द से जल्द टीकाकरण केन्द्र में जाकर टीका अवश्य लगवायें।
बेलादुला निवासी 50 वर्षीय पंचुराम ने टीका लगवाया। टीका लगवाने के बाद उन्होंने कहा कि उन्हें पिछले साल जब यह महामारी आयी थी, तबसे इस दिन का इंतजार था कि कब वैक्सीन आये और हम सब टीका लगवाये। उन्होंने कहा कि जितने लोग टीकाकरण के लिए पात्र हैं और अब तक टीका नहीं लगवाया है उन्हें जल्द टीका लगवाना चाहिए।
इसी प्रकार गोवर्धनपुर के 63 वर्षीय जयराम भगत ने कहा कि टीका लगवाने के बाद वे काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने दूसरे सभी पात्र लोगों से भी जल्द टीका लगवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की कोई असुरक्षा की भावना नहीं रखनी चाहिए। कोरोना का टीका लगने से रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होगी जिससे इस महामारी से हमारी सुरक्षा होगी।
तीन लाख से ज्यादा लोग ले चुके हैं पहली खुराक
कोविड टीकाकरण में पूरे जिले में 45 वर्ष से अधिक उम्र के अब तक 3 लाख 07 हजार 513 नागरिकों को टीके का पहला डोज लगाया जा चुका है। इनमें से बरमकेला में 36009, तमनार में 23810, पुसौर में 31383, घरघोड़ा में 16925, धरमजयगढ़ में 44111, लोईंग में 35244, लैलूंगा में 26470, खरसिया में 28837, सारंगढ़ में 44640, रायगढ़ शहरी में 20084 सहित कुल 3 लाख 07 हजार 513 लोगों को टीके की पहली डोज लगायी जा चुकी है।
ग्रामीण निकले शहरी क्षेत्र से आगे
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.भानु पटेल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग टीका लगवाने में शहरी क्षेत्रों के लोगों से आगे निकल गए हैं। अब तक के टीकाकरण के आंकड़े को देखें तो बरमकेला, लैलूंगा, घरघोड़ा, तमनार, लोइंग, धरमजयगढ़ में आबंटित लक्ष्य के अनुसार शत-प्रतिशत लोगों को टीका लगाया जा चुका है। वहीं खरसिया में 95 प्रतिशत और सारंगढ़ में 94 प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति की जा चुकी है। इस मामले में रायगढ़ शहरी क्षेत्र पीछे रह गया है, यहां आबंटित लक्ष्य के 61 प्रतिशत लोगों ने ही अभी तक टीका लगवाया है। उन्होंने कहा कि लोगों को टीकाकरण के लिए अधिक जागरूक और जिम्मेदार होने की जरूरत है। जितने भी लोग पात्र हैं और अभी तक उन्होंने टीके की पहली खुराक नही ली है उन्हें जिम्मेदारी पूर्वक जल्द टीका लगवाना चाहिए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close