संभागायुक्त श्री वासनीकर औचक निरीक्षण में पहुंचे राजनांदगांव जिला पंचायत, अव्यवस्था देख भड़के, जारी किया कारण बताओं नोटिस
दक्षिणापथ, दुर्ग। संभागायुक्त दिलीप वासनीकर द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजनांदगांव का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्रीमती मोनिका कौड़ो, उपायुक्त (राजस्व) दुर्ग संभाग भी उपस्थित थी। आयुक्त, दुर्ग संभाग द्वारा कार्यालय के सभी शाखाओं में भ्रमण कर कार्यालयीन व्यवस्था देखी गई जिस पर आयुक्त द्वारा नस्तियों को अव्यवस्थित संधारण, पुराने अभिलेखो को व्यवस्थित न रखने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजनांदगांव, परियोजना अधिकारी एवं सहायक परियोजना अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
विभागीय योजनाओं का नियमित हो क्रियान्वयन
आयुक्त, दुर्ग संभाग द्वारा समस्त विभागीय योजनाओं के प्रगिति की समीक्षा की गई साथ ही निर्देशित किया गया कि कार्यों की स्वीकृति, अनुमोदन एवं व्यय से संबंधित नस्तियों को समय-सीमा में प्रस्तुत करे। किसी भी प्रकार की नस्ती 02 दिवस से अधिक लंबित ना हो।
समय-समय पर हो विकासखण्ड अधिकारियों की समीक्षा बैठक
श्रीमती तनुजा सलाम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजनांदगांव को समय-समय पर कार्यों की समीक्षा के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित करने एवं नरवा, गरूवा घुरूवा, बाड़ी कार्य, मनरेगा कार्यों एवं अन्य योजनाओं के विकास कार्यों के संबंध में स्थल भ्रमण किए जाने के संबंध में निर्देश दिए गए।
कार्यालय में हो स्वच्छ वातावरण
कार्यालय में दस्तावेजों के अव्यवस्थित रख-रखाव एवं फाईलो पर धूल देखकर संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई गई एवं दस्तावेजो के सुव्यवस्थित रख रखाव हेतु 15 दिवस का समय दिया गया। कार्यालय में आम जनमानस हेतु बैठक व्यवस्था एवं स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।