
दारू बेचते कांग्रेसी नेता दुर्गेश महंत बावलीकुआ क्षेत्र से गिरफ्तार,बताया जा रहा विधानसभा युवा कांग्रेस का महासचिव* लम्बे समय से क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री की थी शिकायत,.
रायगढ़-/- बीती रात कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने पर कोतरा रोड बावली कुआं के पास रेड कार्यवाही की गई जहां अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुए दो युवक पकड़े गए।मिली जानकारी अनुसार कल देर शाम पेट्रोलिंग पार्टी को मुखबिर से सूचना मिली कि बावली कुंआ के पास अवैध रूप से शराब बिक्री की जा रही है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां दुर्गेश महंत पिता स्व चतुर दास मंहत उम्र 28 साल एवं फरीश साहू पिता अशोक साहू उम्र 28 साल साकिनान कोतरा रोड बाउली कुआ अपने सामने में एक कार्टून में रखकर देशी विदेशी शराब रखकर बिक्री कर रहे थे। पुलिस को देख कर खरीदने वाले वहा से भाग गये।
दोनो आरोपी के कब्जे से एक पुट्टे की कार्टून में देशी मदिरा प्लेन शराब 18 पाव एवं देशी मदिरा मसाला 04 पाव, अग्रेजी गोवा स्पेशल शराब 09 पाव प्रत्येक में 180 एमएल भरी हुई कुल शराब 31 पाव 5,580 लीटर कीमती 3150 रूपये को जप्त जप्त किया गया है और आगे की कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को रिमांड पर भेजा जा रहा है।