
रिपोर्ट मिलने में देरी की वजह से गंभीर हालत के मरीजों की नही हो रही भर्ती :- पूनम सोलंकी संसाधनों के बढ़ाने पर लगाये जोर वैकल्पिक व्यवस्था पर विचार करे प्रशासन
रायगढ :- कोरोना की दूसरी लहर आम संसाधनों की कमी व अधूरी जानकारी के अभाव की वजह से आम जनता के लिए पैनिक हो रही है l नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी ने मरीजों से मिल रही जानकारी को साझा करते हुए बताया कि ऐसे मरीज जिनकी सिटी स्कैन रिपोर्ट में सिवियरिटी स्कोर खतरनाक स्तर पर पहुँच गया है लेकिन कोविड जाँच की रिपोर्ट मिलने में विलंब हो रहा है ऐसे मरीजों को बिना कोविड रिपोर्ट के एडमिट करने से इंकार किया जा रहा है यह स्थिति मरीजों के लिए जानलेवा साबित हो रही है साथ ही परिजन भटक रहे है l नेता प्रतिपक्ष ने रोजाना जारी हो रहे रिक्त बेड के सरकारी आकड़ो को भ्रमित करने वाला बताया है l दूसरी लहर की वजह से मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ लेकिन जाँच व ईलाज में संसाधनों में समय रहते वृद्धि नही की गई जिसका खामियाजा जनता को उठाना पड़ रहा है l संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने की वजह से जाँच रिपोर्ट्स में अनावश्यक बिलम्ब हो रहा है l मरीजों की तकलीफ बढ़ने पर सिटी स्कैन कराया जा रहा है और रिपोर्ट में इंफेक्शन बढ़ने के वाबजूद उनका दाखिला न लिया जाना दुखद है l ऐसे मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भी रखने से इंकार किया जा रहा है l
पूनम सोलंकी ने ऐसे मरीजों के दर्द को देखते हुए जिला प्रशासन से जल्द से जल्द स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है l ताकि इस संबंध में यथोचित निर्देश से कोरोना मरीजों को समय रहते राहत मिल सके l