
होंडा ने लॉन्च की रिमोट वाली एक्टिवा कीय स्मार्ट..पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने किया उद्घाटन..
अनूप बड़ेरिया
बैकुण्ठपुर (कोरिया) – बैकुण्ठपुर शहर के भव्य व आकर्षक प्रमिला होण्डा शो रूम परिसर में पूर्व मंत्री भईयालाल राजवाड़े की उपस्थिति में होण्डा ग्रुप की नई एक्टीवा कीय स्मार्ट कीय लॉन्चिंग रंगारंग कार्यक्रम के दौरान की गई । इस अवसर पर पूर्व मंत्री ने दीप प्रवजलीत कर व नई एक्टीवा वाहन का अनावरण किया। कार्यक्रम में आरंभ में प्रमिला होण्डा शो रूम की महिलाकर्मियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
इस शुभ अवसर पर श्री राजवाड़े ने प्रमिला होण्डा परिवार के लोगों को नई एक्टीवा की लॉन्चिंग की बधाई देते हुए कहा की होण्डा ग्रुप में दो पहिया वाहनों विशेष कर एक्टीवा ने ग्रहकों का असीम भरोसा हासिल किया है । प्रमिला होण्डा ग्रुप में भी होण्डा वाहनों की मार्केटींग, सर्वीस और सेल के क्षेत्र में नई पहचान बनाई है । इस दौरान करमा लोक नृत्य के साथ ही अतिथियों के लिए विशेष लंच की व्यवस्था की गई थी।
कार्यक्रम जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल, सुभाष साहू, भानू पाल, विपिन जायसवाल, पंकज गुप्ता, कुबेर साहू, बालकृष्ण, सुरेन्द्र चक्रधारी अनिल शर्मा आदि विशेष रूप से उपस्थित थे । कार्यक्रम के अंत में प्रमिला होण्डा के संचालक संदीप चक्रधारी ने बेस्ट परफोरमेन्स के लिए अंजूनिशा सिंहा, अंजना वर्मा, प्रिया कौशिक, सुहाना बानो, अनिल चक्रधारी, रवि देवांगन, अनुज राजवाडे, सियाराम प्रजापति, शिव देवांगन, योगेश राजवाडे, अजय पाल को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।