
रायगढ़ से शशिकांत यादव
*रायगढ़:-* विश्व की अग्रणी समाजसेवी संस्था लायन क्लब के तत्वाधान में संचालित लायन क्लब प्राइड रायगढ़ इकाई की वर्ष 2021-2022 की नई कार्यकारिणी का गठन एक सादे समारोह में बेहद ही उत्साह के साथ सम्प्पन हुआ।जिसमें लायंस क्लब प्राइड की लायन सरिता रतेरिया अध्यक्ष लायन स्नेहा चेतवानी सचिव,लायन डिम्पल टुटेजा को सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष चुना गया।
मनोनीत होने पश्चात लायन सरिता रतेरिया ने कहा कि लायन क्लब का मुख्य उद्देश्य क्लब के संविधान अनुसार दिनहीन, जरूरतमंदों और गरीबो की सेवा करना है।मुझे खुशी है कि इस क्लब का अध्यक्ष चुना गया है और मेरा पूरा प्रयास होगा कि क्लब की गरिमा के अनुरूप सेवाभाव से क्लब का नाम उचाईयों में ले जाऊ।वही सचिव लायन स्नेहा चेतवानी ने कहा कि पूर्व पदाधिकारियों के मार्गदर्शन और नई अध्यक्ष दीदी सरिता रतेरिया के निर्देशन पर हम सभी एकता का परिचय देते हुए बेहतर करने का प्रयास करेगी जिससे समाज के अन्य लोगों को भी निःस्वार्थ भाव के साथ लोगो का सहयोग करने की प्रेरणा मिले।कोषध्यक्ष डिम्पल टुटेजा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हममें हम की भावना है और हम की भावना मैं से 1हजार गुना सुंदर है हम हम की भावना से बेहतर करने का प्रयास करेंगे।
पूर्व अध्यक्ष पायल अग्रवाल ने सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी के नेतृत्व में हमारा क्लब नई ऊंचाइयों को छुएगा।