
कोरिया के कोविड अस्पताल में गूंजी किलकारी कोरोना वारियर्स की सेवा भावना बन रही मिसाल जच्चा-बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ्य- डां रामेश्वर शर्मा
बैकुंठपुर (कोरिया)//
कोरिया जिले के खड़गवां की कोरोना पाजिटिव प्रसूता महिला के जीवन में 24 अप्रैल का दिन नई खुशियां लेकर आया। कोविड केयर डीसीएच कंचनपुर में महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया| प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं।
सीएमएचओ डां रामेश्वर शर्मा ने बताया:” जच्चा-बच्चा अब पूरी तरह से स्वस्थ्य है। मेडिकल टीम द्वारा नवजात शिशु की देखभाल की जा रही है तथा महिला का कोरोना इलाज जारी है। डीसीएच कंचनपुर कोविड अस्पताल में किसी कोरोना संक्रमित महिला का प्रसव का पहला मामला है।“
महिला का सुरक्षित प्रसव करवाने वाली अस्पताल की स्टाफ नर्स प्रिया परिडा ने बताया:” कोरोना पाजिटिव प्रसूता महिला की हालात सामान्य थी| उसे कल ही कोविड सेंटर लाया गया था| गर्भवती होने के कारण डाक्टरों की सलाह पर लगातार उसकी की जांच की जा रही थी जिसके कारण महिला प्रसव तक एकदम स्वास्थ रही। महिला के सुरक्षित प्रसव कराने में हम सफल रहे ।“
कोविड केयर प्रभारी डां अमरदीप जायसवाल बताया फिलहाल महिला की रिपोर्ट निगेटिव आने तक जच्चा बच्चा को डाक्टरों की निगरानी में रखा जायेगा । कोविड सेंटर में कोरोना महामारी के बीच ऐसी सुखद खबर हमें भी उत्साहित करती है| जहां एक ओर लोग जीवन से संघर्ष कर रहे हो वहां ही किलकारी का गूंजना हमें और हमारी टीम को समर्पित होकर कोरोना पीडितो की सेवा करने के लिए हिम्मत देती है।“