
कोरोना मरीजों के लिए कंट्रोल रूम से होना चाहिए बेड का एलॉटमेंट ….आम आदमी सेवक ने कहा ….पढ़े पूरी खबर
रायगढ़-/-आम जनता के सेवक बजरंग अग्रवाल ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि कंट्रोल रूम से पंजीयन करके सरकारी एवं प्राइवेट हॉस्पिटलों में करोना मरीजों को बेड एलॉट होने चाहिए क्योंकि सूत्रों से पता चला है की बहुत सारे बेड खाली है उसी तरह प्राइवेट अस्पतालों के द्वारा भी जानबूझकर के मरीजों को बोला जा रहा है कि बेड सारे भरे है अब वहां घुसकर के कौन चेकिंग करेगा कलेक्टर महोदय से बजरंग अग्रवाल ने निवेदन किया है कि एक कंट्रोल रूम स्थापित करें जो भी करो ना पॉजिटिव सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करवाना चाहता हूं उसका पहले उस कंट्रोल रूम में पंजीयन होना चाहिए उसके बाद उसकी इच्छा के अनुसार सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में उसको बेड एलॉट हो जिससे कि कोई भी मरीज इलाज के अभाव में अभाव में मौत का शिकार ना बने इस सिस्टम से अलॉटमेंट किया जाएगा तो निश्चित तौर पर किसी के साथ भी भेदभाव नहीं रहेगा और प्रशासन को भी पता रहेगा कि इस हॉस्पिटल में इतने बेड खाली है इतने भरे हैं सारी चाबी कंट्रोल रूम के पास होगी