
एक बार फिर होंगे सम्मानित::योगेश को बेस्ट क्रिएटिव एवार्ड… रायपुर के राज्यस्तरीय समारोह में सम्मानित होंगे..
अनूप बड़ेरिया
बैकुण्ठपुर : 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राज्यस्तरीय पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है, कोरिया जिले में पदस्थ पटवारी योगेश गुप्ता को वर्ष 2023-24 के लिए बेस्ट क्रियेटिव वर्क का पुरस्कार दिया जाएगा । कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से कलेक्टर कोरिया को लिखे पत्रनुसार 25 जनवरी को रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि महाविद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कार प्राप्त करने हेतु योगेश को आमंत्रित किया गया है । योगेश को विधानसभा निर्वाचन 2023 और संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान मतदाता जागरूकता संबंधित क्रिएटिव तैयार करने हेतु विशेष रूप से दिया जा रहा है । यह तीसरा अवसर है जबकि निर्वाचन आयोग द्वारा योगेश को सम्मानित किया जा रहा है, इससे पहले वर्ष 2018 और 2020 में भी आ राज्य स्तर पर योगेश को सम्मानित किया जा चुका है।
विदित हो कि निर्वाचन कार्यों में योगेश की विशिष्ट पहचान रही है , न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि दिल्ली में भी निर्वाचन कार्यों के लिए उन्हें समान्नित किया जा चुका है । कोरिया जिले पटवारी के पद पर पदस्थ योगेश अपने विभागीय दायित्वों के साथ साथ क्रिएटिव वर्क के लिए जाने जाते हैं । 2023 के विधानसाभा चुनाव में योगेश द्वारा तैयार क्रिएटिव का निर्वाचन आयोग द्वारा बड़े स्तर पर उपयोग किया गया । दोनों चरणों के चुनाव में छत्तीसगढ़ के सभी समाचार पत्रों में निर्वाचन आयोग की तरफ से जो विज्ञापन प्रकाशित किया गया उसकी डिजाइन भी योगेश के द्वारा ही तैयार की गई थी । समय समय पर आयोग ने फेसबुक और ट्विटर पर भी योगेश द्वारा तैयार क्रिएटिव को पोस्ट किया । योगेश के क्रिएटिव पोस्ट सरल, सहज और आकर्षक होते हैं,अपनी पोस्ट में वो सटीक शब्दों का चयन करते हैं जो लोगो के लिए आकर्षक होती है । विधानसभा निर्वाचन में कोरिया के साथ साथ एमसीबी जिले में भी उनके द्वारा तैयार निर्वाचन संबंधित पोस्टर्स, बैनर, होर्डिंग, बिल्ले और पम्पलेट का उपयोग किया गया। न केवल निर्वाचन बल्कि शासकीय योजनाओं को प्रचारित प्रसारित करने वाली अनेको क्रिएटिव डिजाइन योगेश द्वारा तैयार की जा चुकी है जिसका समय समय पर जिला प्रशासन और अन्य संस्थाओं द्वारा उपयोग किया गया ।