
कोरिया का गौरघाट हादसा…CM ने लिया संज्ञान….मंगलवार को NDRF की टीम तलाशेंगे पानी मे डूबे युवक को…राज्यमंत्री गुलाब कमरों ने….पूर्व मंत्री भैयालाल, जिपं उपाध्यक्ष वेदांती व पीसीसी सचिव भी पहुंचे मौके पर…प्रशासन लगातार कर रहा निगरानी…

अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के सोनहत क्षेत्र में स्थित पिकनिक स्पॉट गौर घाट जलप्रपात में बीते रविवार को एक युवक के डूबने के हादसे पर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी संज्ञान लिया है। वहीं विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने भी घटना पर दुख व्यक्त करते हुए IG बिलासपुर रतन लाल डांगी से इस पूरे मामले में गंभीरता से हर संभव मदद करने को कहा है। वहीं राज्य मंत्री गुलाब कमरों ने भी जिला कलेक्टर से बात कर पल-पल का जायजा लिया। सोमवार को पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी और पीसीसी सचिव योगेश शुक्ला भी घटनास्थल पर पहुंचे। वह जिला कलेक्टर सत्यनारायण राठौर व पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह भी इस मामले में पूरी निगरानी रख रहे हैं। एसपी चंद्र मोहन सिंह इस पूरे मामले में लगातार बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी के सम्पर्क में हैं।
आज मंगलवार को बैकुंठपुर व अम्बिकापुर की रेस्क्यू टीम के गोताखोरों ने डूबे हुए युवक का शव खोजने में काफी मशक्कत की। बीच मे ऑक्सीजन सिलेंडर खत्म हो जाने पर गोताखोर वापस आ गए। एसपी ने फिर ऑक्सीजन सिलेंडर मंगा कर रेस्क्यू ऑपरेशन आरम्भ कराया। लेकिन टीम को काफी कोशिशों के बाद भी सफलता नही मिली। जिसके बाद IG डांगी से हुई बातचीत के बाद अब मंगलवार को बिलासपुर से NDRF की टीम आएगी। जिसके विशेषज्ञ व आधुनिक यंत्रों से लैस गोताखोरों से पानी मे डूबे युवक का पता लगने की संभावना व्यक्त की जा रही है। आपको बता दें कि लगभग 3 वर्ष पूर्व भी इसी जल प्रपात में एक युवक डूब गया था। जिसका शव कड़ी मशक्कत के 3 दिन बाद मिल पाया था।

कैसे हुआ था हादसा
पटना थानाक्षेत्रांर्गत चम्पाझार निवासी व कांग्रेस नेता अशोक पांडेय का इकलौता पुत्र अभय पांडेय 21 वर्ष रविवार की सुबह अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने सोनहत विकासखंड स्थित गौरघाट जलप्रपात गया हुआ था। जहां वे जलप्रपात के नीचे रेत में फुटबॉल खेल रहे थे। इसी दौरान बॉल पानी में चली गई जिसे लेने के लिए अभय पानी में उतरा और गहराई में चले जाने से पानी में डूब गया।
