♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

पुलिस हेल्प डेस्क के माध्यम से जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए अनेकों हाथ*…. ● *जिला पुलिस साझा की प्रमुख सहयोगकर्ताओं के नाम*… ● *10,000 से अधिक जरूरतमंदों तक पहुंचा मदद का कारवां, आगे भी है जारी*…

रायगढ़-/-संक्रमण के फैलाव को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन को 06 मई के सुबह 06:00 बजे तक बढ़ाया गया है । 14 मई से घोषित पूर्ण लॉकडाउन में पिछले 11 दिनों से जिला पुलिस बल जिले के सभी थानाक्षेत्र में जरूरतमंदों को सूखा राशन एवं पका हुआ भोजन पैकेट उपलब्ध करा रही है । जरूरतमंदों को हो रही परेशानी से हर कोई वाकिफ है किन्तु कोविड गाइडलाइन के अनुसार आमलोगों को जरूरतमंदों में भोजन व किसी प्रकार के सामग्री वितरण की मनाही है, जिसे देखते हुये पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा जरूरतमंदों को भोजन आदि में मदद के लिये *“पुलिस हेल्प डेस्क”* प्रारंभ किया गया साथ ही जिलेवासियों से जरूरतमंदों के सहयोग के लिये आगे आने का आह्वान किया गया था । अपेक्षा के अुसार जिले के लगभग सभी प्रमुख समाजसेवी, सामाजिक संस्थान, गणमान्य नागरिक व औद्योगिक संस्थान सामने आये हैं, जिनके सहयोग से *पिछले 11 दिनों* से पुलिस हेल्प डेस्क के जरिये जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिसकर्मियों द्वारा *करीब 10,300 जरूरतमंदों* में फूड पैकेट का वितरण किया जा चुका है, जो जारी है । आज जिला पुलिस ऐसे प्रमुख समाजसेवी, समाजिक संस्थान, गणमान्य नागरिक व औद्योगिक संस्थानों के नाम साझा किया जा रहा है, इसके अलावा भी अनेक लोगों द्वारा प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से पुलिस को सहयोग कर रहे हैं । पुलिस हेल्प डेस्क में सहयोग करने वाले प्रमुख सहयोगकर्ता के नाम –

1- श्री सुशील रामदास, रामदास द्रोपदी फाउंडेशन
2- श्री सुनील लेन्ध्रा, श्रीगणेश अग्रवाल
3- श्रीमती कविता बेरिवाल, दिव्य शक्ति समूह
4- श्री अजय अग्रवाल, श्री विजय अग्रवाल, श्री रवि बंसल (खरसिया व्यापारी संघ)
5- श्री अशोक अग्रवाल, श्री नटवर अग्रवाल (लायंस क्लब खरसिया)
6- श्री घांसी अग्रवाल, खरसिया, प्लांट एशोसियशन प्रेसिडेंट पूंजीपथरा द्वारा
7- व्यापारी संघ सारंगढ़ द्वारा
8- ज्ञान ज्योति समूह महिला मंडल द्वारा
9- किरोड़ीमल देवीधाम समिति कोतरारोड़
10- भोजपुरी समाज कोतरारोड़
11- मां शाकम्बरी स्टील प्लांट रायगढ़
12- एमएसपी स्टील प्लांट जामगांव चक्रधरनगर
13- एण्ड सिनर्जी कोटमार चक्रधरनगर
14- मोनेट स्टील पावर प्लांट भूपदेवपुर
15- अंजनी स्टील पावर प्लांट पूंजीपथरा
16- एसकेएस कम्पनी डभराभांटा भूपदेवपुर
17- स्केनिया प्लांट पूंजीपथरा रायगढ़
18- मां बंजारी राईस मिल नटवर अग्रवाल रायगढ़
19- प्रमोद राईस मिल रायगढ़
20- सारंगढ़ राईस मिलर्स के द्वारा
21- जूटमिल क्षेत्र के राईस मिलर्स के द्वारा
22- खरसिया राईस मिलरर्स एवं व्यापारीगण
23- भरत जाटवर राईस मिल सरिया
24- मनमोहल एवं भरत राईस मिल सरिया
25- अग्रसेन राईस मिल सारंगढ़
26- सारंगढ़ व्यापारी संघ
27- लैलूंगा व्यापारी संघ-
28- व्यापारी संघ बरमकेला
29- व्यापारी संघ पुसौर
30- गोधड़ीधाम सिंधी कालोनी चक्रधरनगर
31- कनकबीरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत
32- सोनू सिंह, गोपाल सिंह अटल आवास कालोनी कोतरारोड़
33- बजरंग अग्रवाल, टॉप स्टोर रायगढ़
34- उमेश उपाध्याय, कोतरारोड़
35- कोसीर भाजपा युवा मंडल द्वारा
36- विनोद अग्रवाल राजा पान भंडार, संजय अग्रवाल रायगढ़
37- रमेश साव, जयंत देवांगन, अनिरूध राठिया, पीएनके ग्राम पंचायत छाल
38- अजय बंजारे, सोनू बंजारा सारंगढ़
39- सुरेन्द्र पाल सिंह ग्राम झलमला जूटमिल
40- बासूराम, ग्राम महका खरसिया
41- राजकुमार अग्रवाल चन्द्रपुर
42- दिनेश अग्रवाल, अपेक्स हॉस्पिटल के बगल जूटमिल
43- सौरभ अग्रवाल, महामाया अग्रोटेक रायगढ़
44- राकेश कुमार सिंह, गौरीशंकर रोड़ रायगढ़
45- गोपाल सिंह, किरोड़ीमल रायगढ़
46- लता अग्रवाल, गोपी टाकिज के पास रायगढ़
47- सुषमा इंटज प्राइजेस खरसिया
48- वेलकम ढाबा उर्दना रायगढ़
49- ढिमरापुर किराना स्टोर रायगढ़
50- रूकमणी साहू रायगढ़
51- उमेश अग्रवाल, जय अग्रवाल, मोंटू अग्रवाल धरमजयगढ़
एवं अन्य सम्माननीय ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close