
पंडित जवाहरलाल नेहरु मार्ग नामकरण कार्यक्रम संपन्न, बारिश में भी उत्साह नहीं हुआ कम बारिश के बीच विधि विधान से हुआ नामकरण
रायगढ़।आजादी के दिन देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान होना आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणा दायक है जिससे भविष्य की पीढ़ी भी संस्कारों के तहत सदैव सम्मान देने की प्रक्रिया अपने जीवन में निभाते रहे रहेगी।
पंडित जवाहरलाल नेहरू मार्ग का अनावरण कार्यक्रम रायगढ़ शहर में आजादी के 75 वें वर्ष में ऐतिहासिक बन गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों नगर वासियों ने भाग लिया जिसमें सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा सूत की माला अर्पित करके तदोपरांत इस मार्ग में स्थापित पंडित जवाहरलाल नेहरू के तैल चित्र पर सूत की माला,धूपबत्ती और फूल अर्पित किया गया।
आयोजन समिति के अनिल अग्रवाल ने बताया कि इस आयोजन नगेन्द्र नेगी,जेठूराम मनहर,सतपाल बग्गा,संतोष राय,बलबीर शर्मा,रमेश नंदे, किशोर थवाईत,प्रदीप मिश्रा,फ़ा रोमानुस टोप्पो,सुनीता मिंज संजय देवांगन,मनोज सागर,राकेश सिंह,भुवाल शुक्ल,कुलदीप नरसिंह,सुनील आनंद,कौशिक भौमिक,मनोज पटनायक,
अनिल साव,हरिनारायण मिश्रा,पार्वती चौहान,जुगरी बाई,आदि देश भक्तों ने सूत की माला और धूपदीप अर्पित कर गगनभेदी नारे लगाकर स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों की अमर गाथा को जान करके इन सभी सेनानियों के अमर रहने की कामना की इसके पश्चात इस मार्ग में पदयात्रा करके खुशी जाहिर की।