
सरिया और छाल तहसील का जल्द होने जा रहा गठन शासन को शामिल होने वाले ग्रामों की नक्शे सहित भेजी गयी है जानकारी सरिया में 19 पटवारी हल्का के 80 गांव और छाल में 14 पटवारी हल्का के 49 गांव होंगे शामिल अधिसूचना जारी होते ही शुरू हो जाएंगे तहसील कार्यालय
रायगढ़ से शशिकांत यादव
रायगढ़, 11 जुलाई2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 02 जनवरी को रायगढ़ प्रवास के दौरान जिले के सरिया और छाल को नवीन तहसील गठन किये जाने की घोषणा की थी। नए तहसील गठित किये जाने की प्रशासनिक तैयारियां प्रारम्भ कर दी गयी हैं। जिसके अंतर्गत नए तहसीलों में शामिल होने वाले ग्रामों की पटवारी हल्कावार जानकारी और उनकी सीमाओं की जानकारी नक्शे सहित शासन को जून माह में भेजी जा चुकी हैं। शासन स्तर से तहसील गठन की अधिसूचना जारी होते ही वहां कार्यालय प्रारम्भ कर दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि सरिया तहसील का गठन वर्तमान बरमकेला तहसील के राजस्व निरीक्षक मंडल सरिया के 10 पटवारी हल्काओं के 36 ग्राम और राजस्व निरीक्षक मंडल गोबरसिंहा के 9 पटवारी हल्काओं के 44 ग्राम सहित कुल 19 पटवारी हल्का के 80 ग्रामों को मिलाकर किया जाएगा। इसी प्रकार छाल तहसील का गठन वर्तमान धरमजयगढ़ तहसील के राजस्व निरीक्षक मंडल छाल के 08 पटवारी हल्काओं के 30 ग्राम और राजस्व निरीक्षक मंडल हाटी के 06 पटवारी हल्काओं के 19 ग्राम सहित कुल 14 पटवारी हल्के के 49 ग्रामों को मिलाकर किया जाएगा।