
200 अंत्योदय राशन कार्ड धारियों का हुआ टीकाकरण* *महापौर आयुक्त एवम पार्षद की उपस्थिति में पुत्री शाला सेंटर का हुआ शुभारंभ*
रायगढ़-/-जिला कलेक्टर भीम सिंह के मार्गदर्शन में आज शहर के पुत्री शाला पैलेस रोड वार्ड क्रमांक 20 में अंत्योदय राशन कार्ड धारियों का वैक्सीनेशन आरंभ कराया गया जिसमें पुरुष वर्ग में सर्वप्रथम सोनू पुरोहित एवं महिला वर्ग में रेणु चौहान ने टीका लगाया। विदित हो कि 18 से 44 उम्र के अंत्योदय राशन कार्ड धारियों का नगर निगम महापौर जानकी काटजू की अध्यक्षता एवं वार्ड पार्षद प्रभात साहु ,नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय, सुतीक्षण यादव एवम अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में टीकाकरण का शुभारंभ किया गया सर्वप्रथम महापौर ने पुत्री शाला सेंटर का निरीक्षण किया एवं वैक्सीन लगाने वाले प्रथम हितग्राही रेनू चौहान एवं सोनू पुरोहित को गुलाब फूल देकर अभिवादन किया एवं जागरूक नागरिक कहकर उनका हौसला भी बढ़ाया साथ ही वर्तमान स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने भी कहा, सभी टीका लगाने वालों को फ्रूटी वितरण भी किया गया। सेंटर में लगातार रात के 9:00 बजे तक करीब 200 लोगों का टीकाकरण किया गया टीकाकरण केंद्र में नगर निगम से मकरध्वज मालाकर,हरिकेश्वर लकड़ा एवम कर्मचारियों के साथ स्वास्थ्य विभाग से सी एच एम ओ एस एन केसरी,सी पी, राकेश वर्मा,राघवेन्द्र सिंह खाद्य विभाग से चितरंजन सिंह एवं मितानिनो का कार्य भी सराहनीय रहा।
नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने बताया कि आज से अंत्योदय राशन कार्ड धारियों जिनकी उम्र 18 से 44 है को पुत्री शाला में टीकाकरण किया गया, अभी शहर में अंत्योदय कार्ड वालो के लिये इसी स्थान को सेंटर बनाया गया है आगामी दिनों में कलेक्टर सर के मार्गदर्शन में और भी सेंटर बनाये जा सकते है।वार्ड 20 के अलावा आस पास के वार्डवासी भी टीकाकरण में शामिल हुए आज 200 लोगो को वैक्सीन लगाया गया।