♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

लॉकडाउन में सुरक्षा व्यवस्था, वाहनों की जांच में लगी #बरमकेला पुलिस के हाथ आया गांजा तस्कर*….. ● *मोटर सायकल में सोहेला से ला रहा था गांजा, आरोपी से मोटर सायकल व 2 किलो गांजा की जप्ती*…..

रायगढ़-/-आज थाना प्रभारी बरमकेला निरीक्षक नेल्सन कुजूर व स्टाफ थानाक्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में पेट्रोलिंग तथा मुख्य मार्ग में आने जाने वालों की जांच, पूछताछ कर लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा था । इसी दरम्यान सहायक उपनिरीक्षक कमल सिंह राजपूत व स्टाफ जो वन उपज नाका पैकिन बेरियर में आने-जाने वालों की जांच कर रहे थे, उनके द्वारा सुबह करीब 7:20 बजे ओडिसा की ओर से आ रही *मोटर सायकल पैशन प्रो CG 04-HZ-6467* को रोके । पूछताछ में व्यक्ति अपना नाम *राजकुमार त्रिपाठी पिता कुंज बिहारी त्रिपाठी उम्र 52 वर्ष निवासी मेंडरा थाना बरमकेला* का होना बताया । लॉकडाउन में बगैर परमीशन घूमने को लेकर सउनि कमल राजपूत उसे फटकार लगाये और स्टाफ को मोटरसाइकिल के तेल टंकी के ऊपर रखे प्लास्टिक बोरी चेक करने निर्देशित किये । स्टाफ बोरी को चेक किये तो उसमें 1-1 किलो के दो पैकेट गांजा मिला, जिसके संबंध में राजकुमार त्रिपाठी को पूछताछ करने पर सोहेला से गांजा लाना और क्षेत्र में अवैध रूप से बिक्री करना बताया । आरोपी से *2 किलो गांजा कीमती 10,000 रूपये एवं बाइक* जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 20(B) NDPS Act की कार्यवाही की गई है । कार्यवाही में टीआई नेल्सन कुजूर, सउनि कमल राजपूत, प्रधान आरक्षक लखपति प्रधान, आरक्षक तरूण महिलाने और टीकाराम पटेल की सक्रिय भूमिका रही है ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close