
कोयलांचल में कोरोना को मात देने शताधिक लोगो ने लगाई द्वितीय डोज की वैक्सीन
रायगढ़-/-एसईसीएल रायगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत संचालित बरौद उपक्षेत्र के विभागीय चिकित्सालय में चिकित्सा प्रभारी डॉ. एसके रजक डॉ कनक लस्करकर के उपस्थिति में गत माह कोरोना टीकाकरण वैक्सीन में भाग ले चुके लाभार्थियों ने आज द्वितीय स्तर का शताधिक विभागीय अधिकारियों कोयला श्रमिकों व परिजनों ने टीकाकरण में भाग लिया कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने पिछले माह किन्हीं अपरिहार्य कारणों से टीकाकरण में भाग नहीं लिया था ऐसे लोग भी आज स्वेच्छा से पहली डोज का टीकाकरण करवाया !
घरघोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घरघोड़ा से पहुंची सीमा महंत,सुश्री रुक्मणी पटेल, विद्यासागर रथ ने बरौद के विभागीय चिकित्सकों व स्टाफ की नीलम खलखो, सतीश कुमार, शिव प्रसाद पटेल,दुर्गेश तथा माधुरी चंद्रा ने टीकाकरण में भाग लेने वालों की मदद की | डॉ. एस के रजक ने बतलाया कि बरौद उपक्षेत्र की विभागीय आवासीय परिसर में निवासरत अधिसंख्य लोगों का टीकाकरण हो गया है 18 प्लश के लोगों का शेष है |
ग्रामीण क्षेत्रों से मिल रही खबरों के अनुसार समीपस्थ ग्राम पंचायतों में प्रमुख रूप से फगुरम,टेरम,ढोरम,पतरापाली सहित अनेको ग्रामीण क्षेत्र के पंचायतों की महिलाओं और पुरुषों ने कोरोना को मात देने प्रथम व द्वितीय स्तर के टीकाकरण में स्वेच्छा से भाग ले रहे हैं !