दुर्ग सांसद विजय बघेल ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री से मुलाकात कर निर्मल शिवनाथ योजना के लिए विस्तृत चर्चा किया
दक्षिणापथ, दुर्ग। लोकसभा के लोकप्रिय सांसद विजय बघेल अपने दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से सौजन्य मुलाकात कर उन्हें केंद्रीय जल शक्ति मंत्री बनने के लिए बधाई दिया। केंद्रीय मंत्री श्री शेखावत से मुलाकात के दौरान सांसद श्री बघेल ने दुर्ग की प्राणदायिनी नदी शिवनाथ के लिए निर्मल शिवनाथ योजना को लेकर विस्तृत चर्चा किया साथ ही योजना को शीघ्र मंजूरी देने के लिए आग्रह करते हुए ज्ञापन किया। सांसद विजय बघेल ने दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में पेयजल की समस्या होने वाले क्षेत्रों के विषय में भी उन्हें जानकारी दी। सांसद बघेल ने कहा कि इस योजना के शुरुवात होने से क्षेत्र के हजारों गांवो एवं शहरों के लाखों लोगों को लाभ लाभ मिलेगा एवं पेयजल की समस्या से छुटकारा मिलेगा।