♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

इनरव्हील क्लब ऑफ रायगढ़ सेंट्रल का लाक डाउन में बेजुबान पशुओं पक्षियों की भूख  प्यास  बुझाने के प्रयास** 

रायगढ़-/-क्लब अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल ने बताया कि लाक डाउन के कारण सभी लोग अपने अपने घरों के बाहर नहीं निकल रहे हैं। साथ ही अभी तेज गर्मी भी चालू हो गई है, ऐसी स्थिति में रोड और शहरी क्षेत्रों में मवेशियो की स्थिति गंभीर हो गई है।

इनरव्हील क्लब ऑफ रायगढ़ सेंट्रल के सदस्यों ने मवेशियो की पीड़ा को महसूस करते हुए शहर में जगह जगह पानी और चारे के लिए सीमेंट की टंकियाँ रखवायी है।

टंकियो में पानी चारे और रखरखाव का जिम्मा क्लब के सदस्यों ने अपने ऊपर ही लिया है।

अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल द्वारा   लौकी, बैगन, टमाटर और पके चावल का इंतजाम करके, पशु पक्षियों की भूख प्यास मिटा कर उन बेजुबानो को सूकून पहुचाया जा रहा है।

पशु पक्षियों के लिए उपायुक्त टंकी विभिन्न 15 स्थानों में रखा गया ।यह कोतरा रोड , शक्ति गुड़ी चौक,  घड़ी चौक, कृष्णा विहार कॉलोनी  केवड़ा बाडी बस स्टेशन, मधुबन पारा ,विकास नगर गली,  कृष्णा स्टील फैक्ट्री, कोसमनारा , बंगला पारा ,ढिमरापुर चौक ,सीताराम गली, संजय मैदान ,अटल निवास  सरला बिरला, कुछ टंकी बाहर भेजा गया।

इस परोपकार के कार्य में क्लब के सदस्यों  का सहयोग रहा प्रेसिडेंट लक्ष्मी अग्रवाल,

सरिता गोयल, करुणा अग्रवाल ,नीना अग्रवाल,

मोना गुप्ता,राखी देवगन

सरोज निगानिया, सुनीता अग्रवाल,गोमती अग्रवाल,आशा अग्रवाल,बिनीता मिश्रा अवम क्लब की

सभी बहनों का सहयोग रहा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close