
पश्चिम बंगाल में तृणमूल के लोगों द्वारा भाजपा कार्यालय में हमला व कार्यकर्ताओं के घर में आगजनी के विरोध में …..दिया इस तरह धरना
रायगढ़-/-पश्चिम बंगाल में चुनाव के नतीजे आने के बाद तृणमूल कांग्रेस के लोगों के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यालय और कार्यकर्ताओं के घर जला दिए गए । पूरे राज्य भर में लगातार कार्यकर्ताओं के ऊपर जानलेवा हमले हो रहे है और क़रीब एक दर्जन कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई हैं ।
ममता बनर्जी ने परिणाम से पहले मीडिया के सामने ही धमकी भी दी थी कि 2 मई को सरकार आने बाद मैं सबको देख लुंगी, और अब तृणमूल कांग्रेस लोकतंत्र की हत्या करने में लगी हुई है ।
तृणमूल कोंग्रेस के ये सब कुकृत्य देखते हुए आज 5 मई को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री जे. पी. नड्डा जी कोलकोता में धरने पर बैठे चुके है ।
भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर हमारे पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी पूरे देश में दोपहर दो बजे से शाम पाँच बजे तक धरना पर बैठे रहेंगे ।
छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश के अध्यक्ष आदरणीय श्री विष्णु देव साय जी एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय डा. रमन सिंह जी के आह्वान पर लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने अपने घरों के सामने बैठकर , हाथों में तख्तियां एवं पैम्फ़्लेट लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है ।