
वाह रे सरकार…! चाय दुकान से फैल सकता है कोरोना पर शराब दुकान से नही…बढ़ने लगे अपराध..भाजपा नेता संजय अग्रवाल ने शराब बंदी की मांग…
कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान लॉक डाउन के बीच सरकार ने शराब दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी। जिस पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कोरिया जिले के भाजपा नेता संजय अग्रवाल कहा है कि सरकार ने अन्य दुकानों को सप्ताह में 3 दिन खोलने की अनुमति दी है उसका भी समय लगभग 7 घंटे निर्धारित किया गया है। जबकि शराब दुकानों को रोज खोलने के साथ ही उनका समय अन्य दुकानों की अपेक्षा ज्यादा निर्धारित किया गया है। लेकिन सरकार ने चाय दुकान, छोटे होटल, भोजनालय आदि को खोलने की अनुमति नही दी है। इससे लगता है कि सरकार ने साफ कर दिया है कि शराब दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते उमड़ रही भीड़ से कोरोना वायरस नही फैलेगा..लेकिन रोज कमा कर खाने वाले चाय व्यवसायी, होटल आदि के खुलने से कोरोना फैल सकता है।
भाजपा नेता ने कहा कि यह जरूर है कि सरकार को शराब बिक्री से ज्यादा राजस्व मिलता है। लेकिन लोगो की जान जोखिम डाल कर पैसा कमाना कहां कि अक्लमंदी है। उन्होंने कहा कि राजस्व बढ़ाने के लिए सरकार दूसरे उपायों पर भी विचार कर सकती है। संजय अग्रवाल ने कहा कि शराब बिक्री आरम्भ होते ही अपराध भी बढ़ने लगे हैं अन्यथा इस कोरोना काल मे फिलहाल अपराधिक गतिविधियों में लगाम लग गया था। भाजपा नेता ने कहा कि भूपेश सरकार को अपने घोषणा पत्र के अनुरूप अपना वादा शराब बन्द कर निभाना चाहिए।