
शहर की बेटी आयुषी गोयल ने एमबीबीएस में किया टॉप, 700 मे से 636 अंक के साथ 4 मैडल, 2 गोल्ड 2 सिल्वर मैडल प्राप्त कर किया गौरान्वित, वैष्णव भोजनालय के संचालक विनोद गोयल की सुपुत्री,
रायगढ़ से शशिकांत यादव
रायगढ़-/-शहर एमजी रोड की बेटी आयुषी गोयल ने पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रायपुर से एमबीबीएस फाइनल ईयर में टॉप कर शहर को गौरान्वित किया है। आयुषी ने 700 में से 636 अंक प्राप्त किया है। दो सब्जेक्ट में गोल्ड और 2 सब्जेक्ट में सिल्वर मैडल प्राप्त हुए हैं। आयुषी की इस चमकीली सफलता पर परिवार व इष्ट मित्रों द्वारा उज्जवल भविष्य की शुभ कामनाएं प्रेषित कर रहे हैं।
आयुषी वैष्णव भोजनालय के संचालक विनोद गोयल की सुपुत्री है। पूर्व सभापति सुरेश गोयल आयुषी के ताऊ हैं और विमल अग्रवाल रक्तवीर की भतीजी है। आयुषी गोयल के पिता वैष्णव भोजनालय के संचालक हैं। इस सफलता पर पिता गोयल विनोद गोयल, माँ श्रीमती अर्चना गोयल, बाबा बैजनाथ गोयल, ताऊ सुरेश गोयल (पूर्व सभापति), चाचा विमल अग्रवाल द्वारा उज्जवल भविष्य की शुभ कामनाएं दी है। आयुषी शुरू से मेघायु छात्रा रही है। ओपी जिन्दल स्कूल से 12 वी पास करने के बाद अपने लक्ष्य की तैयारी में जुट गई। और घर पर ही बिना किसी कोचिंग के एंट्रेंस एक्जाम में 25 वां रैंक हासिल किया था। इससे पंडित जवाहर लाल मेडिकल कॉलेज में दाखिला आसानी से मिल गया। आयुषी ने फाइनल ईयर में टॉप किया। आयुषी गोयल ने 700 में से 636 अंक प्राप्त किया। एमबीबीएस फाइनल ईयर में 4 विषय होते है और चारो में मैडल प्राप्त किया है। 2 विषय मे गोल्ड मैडल और 2 विषय मे सिल्वर मेडल हासिल किया। आयुषी ने अपनी इस सफलता श्रेय को मेहनत के साथ अपने बाबा, माता पिता व गुरुजनों का आशीर्वाद बताया ।