♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

पुराने फार्म में दिखेंगे पूर्व विधायक विनय जायसवाल.. कॉलरी में स्थानीय युवकों को नौकरी देने के लिए देंगे धरना..

अनूप बड़ेरिया
छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक डॉ. विनय जायसवाल एक बार फिर पुराने फॉर्म में जनता के बीच नजर आएंगे। अब उन्होंने SECL के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर चिरमिरी क्षेत्र में नवीन दो प्राईवेट कम्पनियों में स्थानीय लोगों को योग्यतानुसार कार्य पर रखने को कहा है। उल्लेखनीय की डॉक्टर विनय जायसवाल विधायक रहते हुए भी एसईसीएल चिरमिरी अंतर्गत स्थानीय कोल श्रमिकों की समस्याओं के लिए समय-समय पर SECL की घेराबंदी करते नजर आते रहे हैं।
पूर्व विधायक ने महाप्रबंधक को लिखे पत्र में कहा है कि अंजनहिल एवं बरतुंगा माईन्स की बंद पड़ी खदानों को पुनः प्रारम्भ करने हेतु मेरे द्वारा कई बार पत्राचार एवं धरना प्रदर्शन किया गया था। जिसके फलस्वरूप PPP Model के आधार पर दो नवीन प्राईवेट कम्पनीयों (1) TMC Mining (2) SHARDA Mining कों कोयला उत्खनन कार्य हेतु आवंटित किया गया है। किन्तु उक्त खदानों में कार्य करने हेतु बाहर से आये हुए व्यक्तियों की नियुक्ति की जा रही है जो अत्यंत खेद की विषय है। अतः उक्त दोनों कम्पनीयों में स्थानीय युवा बेरोजगारों को उनके योग्यता के आधार पर शत्-प्रतिशत कार्य पर रखा जाए, यद्यपि उक्त माईनिंग कम्पनियों में स्थानीय लोगों को नहीं लिया जा रहा है।
पूर्व विधायक डॉ विनय जायसवाल ने कहा कि इसलिए कल दिनांक 15/02/2024 दिन गुरूवार, समय दोपहर 12:00 बजे आपके कार्यालय के समीप सांकेतिक धरना प्रदर्शन एवं उक्त दोनों प्राईवेट कम्पनियों के प्रतिनिधी मण्डल से वार्ता की जाएगी। वार्ता विफल होने की स्थिति में आने वाले समय में उग्र धरना प्रदर्शन एवं कोल परिवहन बंद की जाएगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close