♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

विकासोन्मुख कार्यो को लेकर चल रहे आरोप प्रत्यारोप के बीच ऐसा पासा इस पार्षद का,  कहा आखिर कांच ही टूटेगा …आजमा कर देख लें ….वो सबूत भी है गवाही भी ….किस प्रेस विज्ञप्ति को लेकर आरिफ ने खोला मोर्चा पढ़े पूरी खबर

 

 

रायगढ़-

 

नगर निगम वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद एवं एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष आरिफ हुसैन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी द्वारा भ्रष्ट ठेकेदार एवं निगम अधिकारियों के पक्ष में जारी किए विज्ञप्ति का जवाब देते हुए कहा है।
महोदया पहले तो हम निगम के सारे जनप्रतिनिधि ही जानते थे कि आप की राजनीति कहां से संचालित होती है,और आपका रिमोट कहा से कंट्रोल होता है, किंतु आप लोगों के द्वारा ठेकेदार के पक्ष में खुले तौर पर जनता को भ्रमित करने के उद्देश्य से जारी किये गए विज्ञप्ति को पढ़कर जनता भी जान गई है कि आपकी मंशा क्या है और आप कहां से संचालित होती हैं।
हमें यह भी जानकारी है कि यह विज्ञप्ति किस ठेकेदार और नगर निगम के किस अधिकारी के द्वारा आप से जारी करवाया गया है।
मै आपको बता दु की राशन वितरण मामले में 2 दिवस पूर्व ही,मां.मंत्री महोदय से एवं महापौर महोदया से चर्चा कर,राशन वितरण की व्यवस्था, को सुचारू करने में जयन्त ठेठवार जी ने अपनी महती भूमिका निभाई है,जिसका परिणाम है कि उसी दिन से राशन वितरण व्यवस्था दुरुस्त हो चुकी है,
आपके द्वारा जारी विज्ञप्ति में आपकीं तिलमिलाहट को देख कर ऐसा प्रतीत होता है कि,जयन्त ठेठवार द्वारा की गई शिकायत ठेकदार के विरुद्ध न होकर आपके विरुद्ध है, उक्त विज्ञप्ति जिसे आप लोगों के द्वारा संयुक्त रूप से जारी किया गया है आप तीनों ही जनप्रतिनिधि भाजपा के अलग-अलग तीन धड़े से है,यह सभी जानते हैं आखिर ऐसा क्या लाभ आप तीनों को प्राप्त की गया तीन अलग-अलग घड़े में होने के बावजूद भ्रष्ट अधिकारी और ठेकेदार की शिकायत करने वाले सभापति जयंत ठेठवार के विरुद्ध आप लोगों ने विज्ञप्ति जारी किया,यह सोचनीय है।
महोदया “शिशे से पत्थर तोड़ने का प्रयास न करे”नाकामी ही हासिल होगी,औऱ टूटेगा शीशा ही” शायद आपको ज्ञात हो कि आपके पारिवारिक सदस्य नगर निगम में अप्रत्यक्ष रूप से वर्षों से ठेकेदारी में शामिल रहे है? और इस संकट भरे महामारी के वक़्त मै आरोप प्रत्यारोप की राजनीति नही करना चाहता,परंतु आपको स्वयं को ज्ञात हो के पूर्व महापौर महेंद्र चौथा के कार्यकाल में आपके पारिवारिक सदस्य ने कैसा कृत्य किया था….जरूरत पड़ने पर हम वह भी आपको याद दिला देंगे अभी इन सभी चर्चाओं का वक़्त नही और आप नैतिकता की बात करती हैं,
महोदया आप लोगों ने जो संयुक्त रूप से विज्ञप्ति जारी किया है उसमें एक पार्षद ऐसे भी हैं जिन्होंने उसी कार्यकाल में ठेकेदार से सड़क के कार्य को सुचारू ढंग से चलने देने के एवज में मोटी रकम की मांग की थी, जिसकी रिकॉर्डिंग भी हुई थी और तत्कालिक विपक्ष के द्वारा सामान्य सभा में सार्वजनिक तौर पर उसे सुनाया भी गया था, जिसकी रिकॉर्डिंग आज भी हमारे पास है अगर आपको हमारी बातों पर भरोसा नहीं होता या आप उक्त घटना भूल गई हैं तो हम सार्वजनिक तौर पर इस कृत्य को जनता के सामने सामान्य सभा के माध्यम से रखने हेतु बाध्य हो जाएंगे।
महोदया,आपका रायगढ़ विधानसभा से भाजपा की प्रत्याशी होने का सपना देखना लाज़मी है,हमे इस बात से कोई दिक्कत भी नही है,मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने और जनता को दिखाने का आपकीं पार्टी का पुराना प्रचलन है,परन्तु इस महामारी काल मे इस तरह से ओछी राजनीति अच्छी नही है,
ठेकदार के पक्ष में अधिकारियों के चापलूसी के लिये आपने जो यह विज्ञप्ति जारी की है उसके संबंध में बता दू, की उक्क्त भ्रष्टाचार के मामले में जांच तो होगी ही,साथ ही मैं आपको यह भरोसा भी दिला दू की आपके वॉर्ड या अन्य किसी भी वॉर्ड में निर्माण कार्य हो,तो हमारे द्वारा गुणवत्ता पूर्वक ही कार्य कराया जाएगा, ठेकेदारी के कार्य से आप से संबंधित इस तरह के भृष्ट ठेकदार या आपके पारिवारिक सदस्य को दूर ही रखे तो बेहतर होगा..
सस्ती लोकप्रियता एवँ चर्चा में बने रहने के लिये आपकीं इस विज्ञप्ति की मै कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ, और आपको विश्वास दिलाता हूँ कि आप दोषियी को नही बचा पाएंगे…

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close