♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

केलोभूमि प्रेस परिवार ने अशर्फी देवी चिकित्सालय के नवनिर्मित कोविड आइसोलेशन वार्ड हेतु किया कूलर की सेवाभेंट*

रायगढ़ से शशिकांत यादव

रायगढ़:-/-अगर इच्छाशक्ति हो, साथ ही सहयोग का जज्बा और नीयत तो,अपनी शक्ति व सामर्थ्य से की गई सेवा,समाज में मानवता की रक्षा भी कर सकती है ,और अनुकरणीय मिसाल भी पेश कर सकती है। केलोभूमि प्रेस परिवार ने इस आपदा के समय अशर्फी देवी चिकित्सालय में डॉ रूपेंद्र पटेल व चिकित्सा सेवा में जुटी उनकी टीम को “नवनिर्मित कोविड -19 आइसोलेशन वार्ड के मरीजों हेतु” एक कूलर की सेवाभेंट करके,संकट के इस दौर में मानवता के दरकते आशियाने को अपने छोटे-छोटे सहयोग की एक एक ईंट से जोड़ने का सराहनीय प्रयास किया है। केलोभूमि प्रेस परिवार का यह प्रयास वन्दनीय है। यह पहला मौका नहीं है, जब केलोभूमि प्रेस परिवार ने लोकसंकट के समय अपने सामाजिक सरोकारों को निभाया हो।इसके पहले भी सामाजिक दायित्व का निर्वहन करने के मामले में केलोभूमि परिवार हमेशा से अग्रणी रहा है।करोना काल में राहगीरों के लिए भोजन की व्यवस्था हो,जिले में शहीद परिवारों का सम्मान करना हो, दिव्यांग जनों के लिए व्हीलचेयर प्रदाय, वृक्षारोपण,अनाज वितरण, मास्क व सेनेटाइजर वितरण,पुलिस हेल्प डेस्क के जरिए जरूरतमन्दों हेतु निःशुल्क भोजन प्रदाय, अथवा जनकल्याण कारी सामूहिक रक्तदान, जैसी विविध गतिविधियों में केलोभूमि प्रेस परिवार ने हमेशा से ही अपने सामाजिक दायित्व के निर्वहन के साथ अपने सामाजिक आदर्श मूल्यों को जीवित रखा है। कूलर भेंट करते समय अशर्फी देवी चिकित्सालय से श्री अशोक साहू, प्रधान संपादक केलोभूमि अखबार श्री आलोक पाण्डेय,मार्गदर्शक श्री आशीष रंगारी,व सहयोगी चंद्रिका प्रसाद पटेल की उपस्थिति रही*

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close