
महंगे में बेच रहा था नकली सेनेटाइजर ?…SDM ने छापामार मेडिकल स्टोर्स को किया सील…मामला कोरिया का…
मिली जानकारी के अनुसार आपदा को अवसर में बदलते हुए मनेन्द्रगढ़ के आमाखेरवा इलाके में संचालित मनीष मेडिकल स्टोर्स के संचालक के खिलाफ मनेंद्रगढ़ SDM नयन तारा सिंह तोमर को शिकायत मिली कि वह नकली सेनेटाइजर 1700 ₹ में बेच रहा है। जिस पर न बैच नम्बर है, न MRP है व दुकानदार बिल भी कच्चा दे रहा है जिस पर GST अंकित नही है। जिसे सैनिटाइजर से नकली होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
ग्राहक की शिकायत पर तेजतर्रार SDM ने मेडिकल स्टोर्स पर छापामार कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर्स को सील कर दिया है।