♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

*प्री मानसून नाला सफाई अभियान से बड़े नाले हो रहे क्लीन* *सफाईकर्मी सुरक्षा किट एवम सर्वसंसाधन से लैस होकर नालों की ससफाई को दे रहे अंजाम-कमिश्नर* *जलभराव से मुक्त होगा रायगढ़ शहर-कमल पटेल*

रायगढ़ से शशिकांत यादव

रायगढ़ जिला कलेक्टर भीम सिंह के मार्गदर्शन में बरसात पूर्व शहर के बड़े नालों की सफाई का काम नगर निगम ने समय से पहले शुरू कर दिया है। निगम प्रशासन ने नालों की सफाई अभियान की शुरुआत विगत दिनों वार्ड क्रमांक 48 बोईरदादर में दर्जन भर सफाई कर्मियों का गैंग लगाकर नाले की सफाई कराई गई जिसमे अभी तक वार्ड क्रमांक 8,48,17,39,40,42,34 के नालों की सफाई की जा चुकी है।


बारिश शुरू होने के पहले शहर के सभी बड़े नालों की सफाई हो जिससे शहर में वर्षा जल का भराव न हो इसको लेकर बीते दिनों निगम कमिश्नर आशुतोष पाण्डेय एवं महापौर जानकी काट्जू ने एम आई सी सदस्य एवम पार्षदों से बैठक की थी। जिसमे पार्षदों ने अपने अपने वार्डों के नालों के कारण जल भराव की समस्या बताई थी।स्वास्थ्य प्रभारी कमल पटेल समेत सभी पार्षदों के सुझाव व मांग को कलमबद्ध करते हुए कमिश्नर ने अपने कर्मचारियों से नालों की सफाई करने सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया था। शहर में दो दर्जन बड़े नाले हैं ऐसे में इनकी सफाई के लिए कार्य योजना तैयार की गई। और वार्ड क्रमांक 48 बोईरदादर से नालों की इस सफाई अभियान की शुरुआत की गई,उसी क्रम में आज चंद्रनगर,बाउलीकुआँ,जेबा फार्म एवम सिद्धि विनायक के बड़े नालों की सफाई पूरे गैंग एवम संसाधनों के साथ की गई।इसके साथ ही शहर के सभी बड़े नालों की सफाई बारी बारी से की जाएगी।
निरीक्षण दौरान निगम के अतिक्रमण अधिकारी एवम ए एच ओ भुपेश सिंह ,स्वास्थ्य निरीक्षक राजू पांडेय,सफाई दरोगा कविता बेहरा एवम निगम के टीम उपस्थित रहे।
एम आई सी सदस्य एवम स्वास्थ्य प्रभारी कमल पटेल ने बताया कि बरसात से पूर्व नालों की सफाई के लिये मैने पत्र के माध्यम से निगम आयुक्त को सुझाव दिया था क्योंकि शहर के बड़े 12 नाले जहां जहां बारिश के समय नालों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है जैसे पैठू डबरी नाला, मोदी नगर नाला ,इंदिरा नगर नाला, गुलमोहर कॉलोनी नाला, लोचन नगर नाला, दीनदयाल कॉलोनी नाला, रेलवे गोबदा पुल नाला,लक्ष्मीपुर,जगतपुर,भगवानपुर,खेतपारा,बालसमुंद, अतर मुड़ा से केलोविहार नाला आदि की सफाई आवश्यक है
इनमें अभी तक वार्ड क्रमांक 8,48,17,39,40,42,34 आदि
नालों की सफाई की जा चुकी है।निश्चित ही इस वर्ष जलभराव की स्थिति निर्मित नही होगी।मैं सभी से अपील करता हूँ कि कोरोनाकाल में भी नगर निगम इन कार्यो को अंजाम दे रहा है तो हम सभी का भी दायित्व है कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे, कचरा रिक्सा में दे,मास्क लगाए और अनावश्यक घर से न निकले।
निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने बताया कि प्री मानसून सफाई अभियान जो है जिसमें मुख्य रुप से बड़े नाले और छोटे हैं नालियां बरसात में जाम हो जाती है उनके सफाई के लिए हमने अभियान छेड़ा है इसमें सबसे पहले हम बावली कुआं गए थे वहां 30 से 40 मजदूर लगाकर वहां सफाई की है आगे मशीन भी लगाई जाएगी ।इसके बाद हम जेबा फार्म हाउस गए थे वहां लगभग 1 साल से नालिया पटी हुई थी उसमें मेहनत किया और नाले साफ करा रहे है।और चंद्र नगर में जो हमारे मेडिको पर्सन रुके हुए हैं वार्ड बॉय नर्सेज वहां पर पानी के जमाव की समस्या थी तत्काल अपने सफाई निरीक्षक के साथ जाकर उसे खुलवाया गया एस ई सी एल से बात करके वहां पर नाली का व्यवस्था कराया गया और साफ कराया गया मानसून आने वाला है हमने हर वार्ड की प्लानिंग की है साथ ही जिंदल समूह से भी गाड़ियों की मांग की है जो आज हमें मिल जाएगी इसके साथ ही पोकलेन जेसीबी मेन पावर के साथ सफाई को अंजाम देंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close
preload imagepreload image