
शिक्षकों को प्रदान किया गया सुरक्षा किट,पार्षद नीरज शर्मा की पहल* *कोरोना ड्यूटीरत शिक्षकों के लिए मास्क,सेनेटाइजर, भाप मशीन वितरित*
रायगढ़ से शशिकांत यादव
घरघोड़ा- नगर घरघोड़ा में कोरोना में ड्यूटीरत शिक्षकों को नगर पंचायत पार्षद नीरज शर्मा की पहल पर सुरक्षा किट प्रदान किया गया । नगर पंचायत कार्यालय घरघोड़ा में तहसीलदार श्री हितेश साहू,विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री के पी पटेल,सीएमओ भगत ,नप अध्यक्ष श्री शिशु सिन्हा, उपाध्यक्ष श्री उस्मान बेग के उपस्थिति में शिक्षकों को सुरक्षा किट में भाप मशीन,मास्क,सेनेटाइजर आदि सामग्री प्रदाय की गई ।
*सुरक्षा उपकरण से ड्यूटी में मिलेगी राहत*
घरघोड़ा के 15 वार्डो में कोरोना ट्रेसिंग की ड्यूटी में लगे शिक्षकों को पॉजिटिव मरीजो की ट्रेसिंग की जिम्मेदारी मिली हुई है परंतु इन शिक्षकों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से किसी प्रकार के सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नही कराए गए हैं जिसे दृष्टिगत रखते हुए वार्ड 10 के पार्षद नीरज शर्मा ने पार्षद निधि से शिक्षकों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करा कर सहयोग किया । कई शिक्षक कोरोना ड्यूटी के दौरान पॉजिटिव आ चुके हैं अतः निश्चिततौर पर शिक्षकों के लिए ड्यूटी के समय यह किट मददगार साबित होगी।