
सरकार अपने वादों को पूरा करने में नाकाम-देवेंद्र तिवारी…धारा 144 का पालन कर घर पर ही दिया धरना…
पूर्व जिला पंचायत सदस्य व भाजपा के बड़े चेहरे के रूप में जाने वाले भाजपा नेता देवेंद्र तिवारी ने धारा 144 का पालन करते हुए अनुशासित रूप से अपने घर के द्वार पर छग में पूर्ण शराबबंदी लागू करने के लिए अपरान्ह 3 बजे से 5 बजे तक धरना दिया। उन्होंने लाइव उद्बोधन के माध्यम से कांग्रेस सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना की। देवेंद्र ने कहा कि अपने चुनावी वादे के विरुद्ध जाकर भूपेश सरकार ने लॉक डाउन के बीच शराब दुकानों को खोल कर लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल दिया है। उन्होंने कहा कि आज कोरोना के संक्रमण से बचने के प्रयास होने चाहिए न कि शराब की बिक्री। छग के मजदूर जो बाहर फंसे हैं उनके सकुशल राज्य वापसी की चिंता करनी चाहिए। जिले में ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई पर भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता पर श्री तिवारी ने सवाल उठाये।