
राजीव दूरदर्शी, आधुनिक सोच व कम्प्यूटर क्रांति के जनक-अम्बिका…राहगीरों को किया मास्क वितरण…भारत रत्न राजीव ग़ांधी की 30 वी..
बैकुंठपुर विधायक व छग शासन में संसदीय सचिव श्रीमती अम्बिका सिंहदेव ने कहा कि भारत रत्न राजीव ग़ांधी दूरदर्शी, अत्यंत गंभीर एवं आधुनिक सोच व तीव्र गति से निर्णय लेने की क्षमता वाले व्यक्तित्व रहे। उन्होंने आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव ग़ांधी की 30 पुण्यतिथि पर राजीव ग़ांधी की छायाचित्र के समक्ष पुष्प अर्पण करते हुए कहा। आज राजीव जी पुण्यतिथि पर कांग्रेस पार्टी द्वारा बैकुंठपुर, पटना, चरचा आदि जगह पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। इस दौरान संसदीय सचिव श्रीमती अम्बिका सिंहदेव ने कहा कि देश मे कम्प्यूटर क्रांति लाने व युवाओ को 18 वर्ष की उम्र में ही वोट देने का अधिकार देने वाले राजीव ग़ांधी कहते थे शिक्षा को हमारे समाज में बराबरी का स्थान दिया जाता है। यह एक ऐसा उपकरण है जो हमारे पिछले हजारो वर्षो के सामाजिक व्यवस्था को एक बराबर के स्तर पर ला सकता है।
आज कोरोना के मद्देनजर नजर पैदल भ्रमण करते हुए सब्जी मंडी की ओर गए जहां उन्होंने लोगों को ज्यादा भीड़ नहीं करने, मास्क लगाने और शारीरिक दूरी का पालन करने का आग्रह भी किया। संसदीय सचिव और उनके समर्थकों ने आने-जाने वालों को मास्क का भी वितरण किया।