
डर लगता है मजबूर होकर तनाव मे कोई व्यापारी उठा ले न गलत कदम कलेक्टर साहेब : अनुराग मित्तल*
रायगढ़-/-*भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ व्यवसायी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुराग मित्तल ने श्रीमान् कलेक्टर महोदय से इस प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से पूरा नहीं कम से कम कुछ घंटों के लिए व्यापारियों को व्यापार करने के लिए अनुमति प्रदान करने का निवेदन किया गया है । जिले में लॉक डाउन लगे एक लंबी अवधि होती जा रही है इस बीच लगभग सारे व्यवसायी प्रतिष्ठान बंद पड़े है आवश्यक वस्तु जिसमे मुख्य रूप से किराना दुकान भी शामिल होती है उससे भी सिर्फ होम डिलीवरी की अनुमति होने के कारण जन जन को दैनिक जीवन मे उपयोग मे होने वाली वस्तु की पूर्ति के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है । हर एक वस्तु की होम डिलीवरी जन जन तक पहुंचाना संभव नहीं होता । लंबे समय से व्यवसायी प्रतिष्ठान बंद होने के कारण व्यापारियों को कई खर्चों से गुजरना पड़ रहा है । उन्हे अपने व्यवसायी प्रतिष्ठान मे कार्येरत कर्मचारी का वेतन , बिजली बिल , बैंक का ब्याज , कर आदि अन्य व्यय बिना व्यापार किए मजबूर होकर देना पड़ रहा है । कलेक्टर साहेब ये सारे खर्चे व्यापारी बिना व्यापार किए लाए कहां से ? जहां एक तरफ कोरोना महामारी के इस मुश्किल पल मे व्यापारी अपने परिवार के लालन पालन मे असमर्थ होते जा रहा है वही दूसरे तरफ व्यापारियों को विभिन्न पाकर के तनाव से सामना करना पड़ रहा है । हमे डर लगता है कलेक्टर साहेब व्यापार मे उत्पन विभिन्न तनाव के कारण एवम् अब परिवार के पालन मे आ रही मुश्किलों के कारण किसी व्यापारी द्वारा गलत कदम न उठा लिया जाए । कोरोना महामारी के इस मुश्किल पल से जहां एक तरफ पूरा देश मुश्किलों का सामना कर रहा है , शासन प्रशासन सबके सामने इस महामारी से लड़ने के लिए चुनौतीपूर्ण पल है ! मित्तल ने कहा कलेक्टर साहेब हम सबको खुशी भी है इतने बड़े संकट से आप सबने हमे एवम् जिलावासियों को बचाया भी है और इस महामारी से किसी को कोई दिक्कत न हो इसके लिए आप सब निरंतर प्रयासरत भी है । मैं , व्यापारीगण , एवम् जिलावासी आप सबको ,शासन , प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित करते है जिन्होंने हम सबको कोरोना महामारी के इस संकट काल से बचाते हुवे चले आ रहे है और किसी पाकर की कोई दिक्कत आपके जिलावासियों को न हो जाए इस ओर आप सबका विशेष ध्यान है । अनुराग मित्तल ने कलेक्टर साहेब से निवेदन करते हुवे कहा है साहेब थोड़ा आप अपना ध्यान व्यापारियों की ओर भी केंद्रित करे और व्यापारियों को कम से कम कुछ घंटे व्यापार करने की अनुमति प्रदान करे जिससे की व्यापारी अपने खर्च आसानी से उठा सके एवम् महामारी के इस मुश्किल पल मे अपने परिवार का पालन कर सके ।*