क्या भाजपा के गढ़ में कांग्रेस लगा पाएगी सेंध.. वार्ड 34 में पिछले 3 बार से भाजपा का कब्जा..इस बार होगा दिलचस्प चुनाव..कांग्रेस के युवा संदीप सोनवानी की टक्कर भाजपा की अनुभवी इंदु पनेरिया से..
क्या भाजपा के गढ़ में कांग्रेस लगा पाएगी सेंध.. वार्ड 34 में पिछले 3 बार से भाजपा का कब्जा..इस बार होगा दिलचस्प चुनाव..कांग्रेस के युवा संदीप सोनवानी की टक्कर भाजपा की अनुभवी इंदु पनेरिया से..
अनूप बड़ेरिया
शहर सरकार चुनाव में नगरपालिका निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 34 इस बार काफी दिलचस्प लग रहा है। यहाँ 03 बार से भाजपा समर्थित पार्षद का गढ़ रहा है। वार्डवासियों ने अभी तक चुप्पी साध रखी है, जिससे माहौल किसके पक्ष में है यह भी क्लियर नही हो रहा है। वार्ड क्रमांक 34 बड़ा बाजार तारा पोदो होटल से लेकर लेकर गोदरीपारा चर्च कॉलोनी,राधाकृष्ण मंदिर कॉलोनी, पुराना गोदरीपारा, ऑफिसर्स कॉलोनी से लेकर आमानाला एवं सोनामनी तक 12 से 15 किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैला हुआ है। इस वार्ड में मूलभूत सुविधाओं जैसे बिजली, पानी, सड़क, निकासी जल आदि अहम मुद्दे हैं।
इस चुनाव में बेहद दिलचस्प नजारा देखने को मिल रहा है। भाजपा प्रत्याशी व कद्दावर भाजपा नेत्री पूर्व एल्डरमैन इंदु पनेरिया का सीधा मुकाबला युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष और कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सोनवानी सनी के साथ है। इसलिए अब कड़ी टक्कर की सम्भावना बन गयी है।

भाजपा प्रत्याशी व अनुभवी इंदु पनेरिया को तीसरी बार भाजपा की ओर से पार्षद पद की उम्मीदवार हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सोनवानी सनी युवाओं की टीम साथ अपनी पूरी ताकत झोंक चुके हैं। अब देखना यह है कि मतदाता का रुख किस ओर जाता है।