
कोविड 19 महामारी से निपटने जन चेतना ने निभाई सामाजिक सरोकार …..पुलिस अधीक्षक के माध्यम से ….पीपीटी किट सहित ….पढ़े पूरी खबर
कोविड-19 महामारी के दौरानआज पुलिस अधीक्षक रायगढ़ को जनचेतना रायगढ़ द्वारा सामाजिक दायित्व के तहत राजेश त्रिपाठी एवं सुश्री सविता रथ द्वारा तहत 50 सेट पीपीटी किट एवं 2000 मास्क भेंट किया गया
सामाजिक उत्तरदायित्वों के निर्वहन करते हुए अगृणी द्वय सामाजिक कार्यक्रतागण Rajesh Tripathi जी तथा Savita Rath साथ मे तन्मय बनर्जी के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक वर्मा जी को पुलिस विभाग रायगढ़ को 50 सेट पीपीटी किट तथा 2000 मास्क का भेट किया गया, जिसे पुलिस विभाग द्वारा सहर्ष स्वीकार किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय रायगढ़ के साथ हम तीनों की कोरोना के संकटकाल में प्राथमिकताओं सहित भविष्य में उत्पन्न होने वाली समस्याओं के समाधान, समाज के पढ़े लिखे शिक्षित वर्ग की परेशानियों सहित, मध्यम वर्ग और निम्न मध्यम वर्ग जैसे ज्वलंत एवं संवेदनशील और महत्वपूर्ण मुद्दों पर लंबी चर्चा हुई।