
कमल किशोर केशरवानी बने जिला भाजपा आईटी सेल सोशल मीडिया (ट्वीटर) प्रमुख ……जिला भाजपा के प्रति जताया आभार ….और कहा ……पढ़े पूरी ख़बर
_*रायगढ़ भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल जिला महामंत्री द्वय अरुण धर दीवान/सतीश बेहरा जी* के सहमति पश्चात *आईटी सेल के जिला संयोजक अंशु टुटेजा* ने आईटी सेल की जिला कार्यकारणी का विस्तार करते हुए_
रायगढ़ जिला भाजपा आईटी सेल सोशल मीडिया (ट्वीटर) के प्रमुख के रूप में कमल किशोर केशरवानी को दायित्व प्रदान किया गया। जिसके लिए कमल किशोर केशरवानी ने रायगढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष, महामंत्री और जिला आईटी सेल संयोजक का हृदय से धन्यवाद किया और कहा कि जिन्होंने मुझे रायगढ़ जिला आईटी सेल में सोशल मीडिया (ट्वीटर) प्रमुख के रूप में इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी और मुझपे अपना विश्वास दिखाया। मैं उनका आभार प्रकट करता हूं।
कमल किशोर केशरवानी ने कहा की इस नवीन दायित्व को पूरी निष्ठा से निभा सकू जिसके लिए मैं आप सभी से सहयोग की अपेक्षा करता हूं।