सीमेंट व्यापारियों को न हो जाए लंबा नुकसान : अनुराग मित्तल !*
रायगढ़ । भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ व्यवसायी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुराग मित्तल ने कलेक्टर महोदय से इस प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिले के सीमेंट व्यापारियों को न हो जाए लंबा नुकसान से बचाने के लिए निवेदन किया गया है । मित्तल का कहना है व्यापारियों को प्रदेश एवम् जिले मे फिर से लगेगा लॉक डाउन की जानकारी के अभाव में इनके द्वारा पहले से ही सीमेंट का स्टॉक गोदामों मे कर लिया गया था । लॉक डाउन लग जाने से निर्माण कार्यों की गति रूक सी गई है जिसके कारण व्यापारियों के पास गोदामों मे सीमेंट रखे रखे खराब होने जा रही है । बहुत जल्द वर्षा ऋतु का भी आगमन होने जा रहा है एवम् जिले मे लॉक डाउन को भी लगे लगभग डेढ़ महीना होने जा रहा है अगर अभी भी सीमेंट को निकाला नही गया तो हो सकता है व्यापारियों को एक लंबे नुकसान से हो कर गुजरना पड़े । जो की वर्षा ऋतु मे भवन निर्माण एवम् अन्य निर्माण कार्यों की गति बहुत ही धीमी हो जाती है साथ ही हवा नमी लगने से सीमेंट बोरे में रखे रखे सेट हो जाती है । मित्तल ने कहा साहेब अगर हम गूगल मे दी गई जानकारी को माने तो सीमेंट प्रोडक्शन होने से तीन महीनो के अंदर उपयोग कर लेनी चाहिए नहीं तो वो एक्सपायर हो जाती है अगर लम्बे समय के लिए रखना हो तो सीमेंट को फिर से टेस्ट करना जरूरी हो जाता है और जिले मे लॉक डाउन को लगे लगभग डेढ़ महीना होने जा रहा है व्यापारियों द्वारा अपने गोदामों मे लॉक डाउन लगने से पहले ही सीमेंट का स्टॉक कर लिया गया था । इस हिसाब से तो व्यापारियों के पास सीमेंट को निकालने के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है अगर इसमें ओर विलम्ब किया जाए तो हो सकता है व्यापारियों को लंबा नुकसान से बचाया नहीं जा सकता । अनुराग मित्तल ने कलेक्टर महोदय से निवेदन करते हुवे कहा है कि आप सीमेंट व्यापारियों की ओर थोड़ा ध्यान केंद्रित करे उन्हें थोड़ा राहत दे एवम् इन्हे व्यापार करने की अनुमति प्रदान करे जिससे की भविष्य मे होने जा रहे लंबे नुकसान से बचा जा सके साथ ही मित्तल ने कलेक्टर साहेब एवम् प्रशासन को आज 25 मई से कुछ व्यवसाय में छूट देने एवम् अनुमति प्रदान करने के लिए धन्यवाद देते हुवे कहा है व्यापारी पूरी कोशिश करेगा की वह कोविड 19 के नियमो का पालन करते हुवे व्यापार करे साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग , मास्क , सैनिटाइजर पर विशेष ध्यान दे ।*