सूरजपुर कलेक्टर के तबादले को लेकर पूनम सोलंकी का बयान गैर जिम्मेदाराना :- रानू यादव विपक्ष की सकारात्मक भूमिका का निर्वहन करे पूनम सोंलकी
रायगढ़ :- अपनी सत्ता के दौरान 15 वर्षों तक प्रशासनिक आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली भाजपा किस मुँह से सूरजपुर कलेक्टर के तबादले पर सवाल खड़ा कर रही है l उक्त सबंन्ध का बयान रानू यादव ने जारी करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की फिंजा शांत रही है l एक कार्यकर्ता के साथ दुर्व्यवहार को लेकर बिलासपुर सांसद दिलीप सिंह जुदेव ने प्रशासनिक आंतकवाद को प्रश्रय देने का गभीर आरोप लगाते हुए अपनी ही सरकार के खिलाफ धरना देना पड़ा l तब कही तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अफसर का तबादला किया और भाजपा सांसद का धरना समाप्त हुआ l भाजपा व कांग्रेस की संस्कृति का फर्क बताते हुए युका अध्यक्ष रानू यादव ने कहा कि भुपेश सरकार ने तबादले का निर्णय लेने के लिए मांग व धरने का इंतजार किये बिंना ही तत्काल कलेक्टर का तबादला अन्यंत्र कर दिया l जनभावना के अनुरूप कार्य करना कांग्रेस की संस्कृति रही है l सोशल मंच में वायरल वीडियो को देख निर्णय लेने में सूबे के मुखिया ने देर नही की l निगम नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी के बयान को गैर जिम्मेदाराना बताते हुए विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष रानू यादव ने कहा कि भारतीय सविधान में अफसरों की गलती पर सजा के जो प्रावधान किए गए है l उसके अनुसार विधिसम्मत कार्यवाही की गई है l क्या ऐसी गलती पर भाजपाई यदि फाँसी की सजा चाहते है? तो स्पष्ट करना चाहिए l
जारी विज्ञप्ति के माध्यम से रानू यादव बतौर विपक्ष पूनम सोलंकी को अपनी जिम्मेदारी का स्मरण कराया l कांग्रेस पूनम सोलंकी से एक सकारत्मक अच्छे विपक्ष की भूमिका का निर्वहन चाहती है l सत्ता के हर कार्यो में मीन मेख निकालने की बजाय अच्छे कार्यो की प्रसंसा की जानी चाहिए l सूरजपुर कलेक्टर के त्वरित तबादले पर पीड़ित युवक सहित सर्वहारा वर्ग के लोगो ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल द्वारा की गई कार्यवाही जायज ठहराया है तथा मुख्यमंत्री के इस कदम को स्वागतेय बताया है l