
सांसद गोमती साय ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लैलूंगा को दिए 25 नग वेपोराइजर मशीन …….करोना संक्रमित मरीजों के जल्द स्वास्थ्य
*@श्रीमती साय ने करोना संक्रमित मरीजों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की*
*असलम खान धरमजयगढ़ /लैलुंगा ब्यूरो*: -आज बुधवार 26 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लैलूंगा में रायगढ़ संसदीय क्षेत्र की लोकप्रिय सांसद श्रीमती गोमती साय के द्वारा कोविड मरीजों को 25 नग वेपोराईज़र मशीन प्रदान किया गया.साथ ही सांसद श्रीमती साय ने कोरोना संक्रमित मरीजों के जल्द स्वास्थ्य लाभ होने की कामना की है।
बता दें कोविड मरीजों के हित में सांसद गोमती साय के इस पुनीत कार्य के संदर्भ में रायगढ भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवम पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती शांता साय ने दिल से उनका आभार जताया । वहीं श्रीमती शांता साय सहित भारतीय जनता पार्टी मंडल लैलूंगा के अध्यक्ष रमेश पटनायक, महामंत्री बोधराम प्रधान जी एवं श्रीमती स्नेहलता सिदार जी (जनपद सदस्य) महामंत्री भाजपा मंडल मुकडेगा लैलूंगा मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित प्रधान जी एवम भाजपा वरिष्ठ सदस्य रामगोपाल स्वर्णकार जी के कर कमलों से लैलूंगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी(B M O) डॉ. डी. एस. पैंकरा के हाथों भाप मशीन को प्रदत कर कोरोना मरीजों तक पहुंचाया गया। एवं इस अवसर पर सभी उपस्थित भाजपा नेतागण ने मरीजों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की!