♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

धरमजयगढ़ में महिलाएं मिट्टी से बना रही आकर्षक घड़ा , खिलौना ,फ्लावर पॉट….बन रही आत्मनिर्भर ……पढ़े इन महिलाओं के अनोखे काम के सफलता की कहानी

 

*असलम खान धरमजयगढ़ ब्यूरो* – विकासखंड के दुर्गापुर ,में झांसी की रानी ग्राम संगठन में सम्मिलित चांदनी महिला स्वयं सहायता समूह *बिहान योजना*में जुड़कर 10 सदस्य समूह की अध्यक्ष श्रीमती नवीना सचिव गंगोत्री, के माध्यम से समूह का संचालन किया जा रहा हैं!बता दें इससे पूर्व इस समूह के सभी सदस्य मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते थे।ऐसे में उन्हें घर चलाना बहुत ही मुश्किल था ।लेकिन अब ये सभी महिला आत्म निर्भर बनने की दिशा में कदम रख चुकी हैं।
वर्तमान में इनके द्वारा बेहद सुंदर ,आकर्षक मिट्टी के सामग्री , घड़ा, तेलई, झूमर, दीवार झूमर, शादी कलस, गुलदस्ता, खिलौना में हाथी, घोड़ा, कड़ाही कुकर, बनाकर लकड़ी और गोबर की छेने में पकवाकर इसे अच्छी कीमत पर विभिन्न जगहों में विक्रय किया जा रहा है ।वहीं रायगढ़,पत्थलगांव सहित धरमजयगढ़ के मार्केट, में थोक में दिया जा रहा है ।
उसके अलावा व्यक्तिगत घर सजाने, आंगनवाड़ी, में भी बेचा जा रहा है ।वहीं फुटकर भी बेचा जा रहा है।जो की ये सामग्री घर सजाने के लिए बहुत अच्छा उपयोग हो रहा है ।पूर्व में यह दीदीयां दूसरे के आश्रित में जीवन व्यतीत करते थे, लेकिन अब यह दीदी अपने आवश्यकताओं की पूर्ति स्वयं से कर रही है ।ये उनके लिए बेहद अच्छी बात है।

लॉकडाउन के समय में भी उन्हें प्रति सदस्य लागत सात हजार में 25- 25 हजार तक इस वर्ष लॉकडाउन में कमाए गए हैं ।उन्हें प्रत्येक सदस्य प्रत्येक माह 3000 मुनाफा कमाने का अवसर मिला ,जो कि लॉकडाउन के समय में बहुत अच्छी आमदानी कंही जा सकती है। गर्मियों के दिन में घड़ा का सबसे ज्यादा मांग है जो कि थोक बेचा जा रहा है जिससे दीदीयो की आय का अच्छा स्रोत बन गया है !
चांदनी महिला स्वयं सहायता समूह के दीदियो शासन की महत्वाकांक्षी योजना द्वारा *बिहान योजना* को धन्यवाद ज्ञापित किया जा रहा हैं ।जो दीदियों की जिंदगी में एक नई रोशनी लेकर आया है !बिहान योजना की जमकर सराहना हो रही है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close