♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

ब्राम्हण समाज का सामूहिक उपनयन संस्कार कार्यक्रम विधिवत सम्पन्न..गायत्री मंदिर परिसर पटना में 21 बटुकों का दशम संस्कार पूर्ण..

बैकुंठपुर/ ब्राह्मण समाज कोरिया के तत्वावधान में 19 जनवरी बुधवार को गायत्री मंदिर पटना में
सामूहिक उपनयन संस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 21 ब्राम्हण बालकों का निःशुल्क उपनयन संस्कार वैदिक एवं सनातन पद्धति से विधिवत सम्पन्न हुआ। ब्राह्मण समाज कोरिया की पटना इकाई के माध्यम से समेकित उत्थान के प्रयास अंतर्गत यह आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पटना मण्डल के अलावा कोरिया जिले के विप्र बन्धुओ ने भी अपनी सहभागिता निभाई।

ब्राम्हण समाज कोरिया के जिलाध्यक्ष श्री बृज मिश्रा ने बताया कि सनातन धर्म में प्रत्येक व्यक्ति को सँस्कार में उपबन्धित होना चाहिए। हिन्दू संस्कारों में उपनयन संस्कार दशम संस्कार है। ब्राम्हण वर्ग के लिए यह संस्कार विशेष महत्त्वपूर्ण है। इस संस्कार के अनन्तर ही बालक के जीवन में भौतिक तथा आध्यात्मिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त होता है। आज इस अनुक्रम में ब्राम्हण समाज कोरिया के तत्वावधान में ब्राम्हण समाज कोरिया की पटना ईकाई ने अभूतपूर्व आयोजन सम्पादित करते हुए 21 ब्राम्हण पुत्रों का सामूहिक उपनयन संस्कार कराया। विशेष रूप से उल्लेखनीय बात यह रही कि यज्ञोपवीत धारण करने वाले सभी विप्रवृंद के लिए यह पूर्णतः निशुल्क रखा गया था। इस महती आयोजन को भव्य बनाने के लिए हमारे युवा साथियों ने तन,मन,धन से अप्रतिम सहयोग किया। उन्होंने आयोजन की सफलता के लिए तृण मात्र का भी सहयोग करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज में सभी के सहयोग से समेकित उत्थान का यह प्रयास निरन्तर जारी रहेगा।


कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री जयनाथ बाजपेयी जिलाध्यक्ष बृजनारायन मिश्रा,जिला सचिव श्री योगेंद्र मिश्रा, कोषाध्यक्ष नरेश तिवारी, पटना मण्डल अध्यक्ष श्री ध्रुवनाथ तिवारी जी,श्री रामप्रकाश तिवारी,सत्येंद्र तिवारी पटना युवा ब्राम्हण समाज इकाई के अध्यक्ष श्री अखिलेश द्विवेदी,सचिव श्री राजेश अग्निहोत्री, , श्री अभिषेक द्विवेदी,श्री विनोद शर्मा,राहुल मिश्रा ईश्वर शरण दुबे, शारदा दुबे, राघवेंद्र तिवारी, बैकुंठपुर मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा, नितिन शर्मा, प्रमोद अवस्थी,राजकुमार पांडे ,योगेंद्र मिश्रा मानपुर, उमाकांत दुबे अनिल द्विवेदी, अमरदीप पांडे, ओम शर्मा, श्री रविशंकर शर्मा, श्री विनोद शर्मा ,श्री दिनेश शर्मा, श्रीमती प्रियंका पांडे ,श्रीमती ममता पांडे, श्रीमती मंजू शर्मा, ब्राह्मण समाज की महिला अध्यक्ष श्रीमती नेहा चौबे ,श्री मनोज चौबे श्री अतुल मिश्रा, श्रीमती सविता मिश्रा,श्रीमती मधु मिश्रा,श्रीमती रश्मि तिवारी, श्रीमती ममता तिवारी ,श्री सुरेश मिश्रा, प्रियम मिश्रा ,श्रीमती सुधा शर्मा, अमित द्विवेदी ,राघवेंद्र तिवारी ,श्री सत्येंद्र तिवारी ,श्री राम प्रकाश तिवारी, श्री राम सागर तिवारी ,श्री करुणा त्रिपाठी, श्री अशोक पांडे ,श्री पवन पांडे श्री सत्य पांडे ,श्री देव पांडे श्री सुखचैन मिश्रा ,श्री अमित पांडे श्री राजा शर्मा श्री ,बद्रीनाथ पांडे श्री रामनरेश पांडे ,श्री प्रेम नारायण मिश्रा ,श्री सुशील मिश्रा, श्री मनोज पांडे ,सुदीप चौबे,महेश तिवारी,प्रिंस मिश्रा,श्रीमती रिंकी पांडे श्रीमती निशा अवस्थी विशाल पांडे श्री प्रकाश पांडे श्री सत्येंद्र दुबे,रविशंकर पांडेय, सुभाष पांडेय,उदयभान पांडेय,केशव पांडेय,राहुल पांडेय,अभिषेक दुबे,प्रिंस तिवारी,कृष्णबिहारी दुबे, श्री शिवधर पांडेय, सतीश दुबे,कृष्णा दुबे,शम्भू शुक्ला, गोपाल शर्मा,श्रीमती रंभा पांडेय,श्रीमती सीमा मिश्रा, श्रीमती ममता दुबे सहित बड़ी संख्या में बटुकों के परिजन व विप्र बन्धु उपस्थित थे। उपनयन संस्कार का सम्पूर्ण कार्यक्रम शासन द्वारा दिये गए गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुये किया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close