
बड़ी ब्रेकिंग::सड़क चौड़ीकरण…शहर की नपाई आरम्भ…सड़क के दोनों ओर इतनी होगी चौड़ाई…युवाओं का अभियान रंग लाया..तहसीलदार व नपा CMO सहित अमला उपस्थित… व्यापारियों की भीड़…
अनूप बड़ेरिया
शहर के युवाओं के सड़क चौड़ीकरण की मुहिम आखिरकार रंग ले ही आई। शहर के बेहद ही संवेदनशील कलेक्टर श्याम लाल धावड़े ने भी शहर की यातायात व्यवस्था और पल-पल लगते जाम की दिक्कत को काफी गंभीरता से लिया। उन्होंने शहर के चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण के राजस्व सहित अनेक विभाग के अधिकारियों की अहम बैठक के बाद एक टीम का गठन किया। इस टीम ने अपने काम अब बखूबी अंजाम देना आरम्भ कर दिया है।

बुधवार को तहसीलदार मनहरण राठिया के नेतृत्व में राजस्व अमला व नपा CMO श्रीमती मुक्ता चौहान की अगुवाई में राजस्व अमले ने शहर के घड़ी चौक के आस-पास की नपाई आरम्भ की। जिससे वहां व्यापारियों का हुजूम उमड़ पड़ा।
“तहसीलदार मनहरण राठिया ने बताया कि शहरी सीमा में सड़क के दोनों ओर 30-30 फिट व शहर सीमा के बाहर 40-40 फिट चौड़ीकरण किया जाएगा। नपाई यह कार्य 3 दिवस मेस समाप्त कर लिया जाएगा।”