
दुखद व दर्दनाक हादसा –पत्थलगांव क्षेत्र में दुर्गा विसर्जन के दौरान भीषण हादसा ….गौतम अग्रवाल ने जताया दुख यह भी कहा कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश में जो दरियादिली दिखाए है वो सवेंदनशीलता क्या अब दिखाएंगे….पढ़े पूरी खबर
*दुखद व दर्दनाक हादसा*
मुझे यह जानकर अत्यंत गहन वेदना हुई कि जशपुर जिले के पत्थलगांव क्षेत्र में दुर्गा विसर्जन के दौरान आज एक भीषण हादसा हुआ। जिसमें तेज रफ्तार गांव में 2 दर्जन से अधिक लोगों को रौंद दिया जिसमें अभी तक 5 लोगों के मारे जाने की खबर है। 20 से अधिक लोग घायल हैं तो गंभीर अवस्था में है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना को लेकर आसपास के क्षेत्र में भारी रोष है।
विदित हो कि नवरात्र के अवसर पर दुर्गा विसर्जन हेतु पत्थलगांव बाजार पारा की दुर्गा समिति द्वारा शोभायात्रा निकाली गई थी। शोभा यात्रा अभी एक्सचेंज ऑफिस के सामने पहुंची ही थी, तभी तेज गति से आ रही कार ने शोभायात्रा में शामिल लोगों को रौंदते निकल गई इस घटना में अभी तक 5 लोगों की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई है। जिनमें से चार कर्मा पार्टी वाले थे। इनमें दो की मौत मौका ए वारदात पर हो गई थी इसके साथ थोड़ी देर बाद दो लोगों की और मौत की सूचना मिली। इसके साथ ही आयोजन समिति के गौरव अग्रवाल की भी मौत की खबर है। इस मामले 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिनमें से 2 लोगों को रायगढ़ रेफर किया गया है। मौत का आंकड़ा बढ़ने का भी अनुमान है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरोपी ड्राइवर ने पहले भीड़ में से किसी एक को टक्कर मारी जिससे उसके हाथ में चोट आई जिसको लेकर हंगामा हुआ। मौके पर मौजूद पुलिस ने मामला सुलझाया जिसके बाद आरोपी कार वाले ने तेज रफ्तार से 2 दर्जन से अधिक लोगों को रौंदते हुए निकल गया। 12 किलोमीटर दूर जाकर कार को पकड़ा गया।
गौतम अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश में जो दरियादिली दिखाए है वो सवेंदनशीलता किया अब दिखाएंगे। मुआवजा की घोषणा एवं दोषियों को कठोर सजा मिलनी चाहिए। मैं घटना की घोर निंदा करता हूँ। जिनका निधन हुआ है उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हू मातारानी उन्हें अपनी चरणों मे वास देंवे। तथा जो घायल है उन्हें जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले, ऐसी कामना करता हूं।
*गौतम अग्रवाल*
*भाजपा परिवार रायगढ़*