अनूप बड़ेरिया
रामानुज प्रताप सिंहदेव मिनी स्टेडियम में विजयादशमी दशहरा के दिन रामचंद्र सिंहदेव स्पोर्ट्स सोसाइटी द्वारा आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में 15,000 से अधिक उमड़ी भीड़ ने इस कार्यक्रम की ऐतिहासिक सफलता के पैमाने को तय कर दिया। रावण दहन के साथ सारेगामापा टीवी शो की विनर इशिता शर्मा और उसकी टीम ने भक्ति और शानदार गानों के साथ देर रात तक शमां बांध दिया। रावण दहन के इस कार्यक्रम में रामानुज मिनी स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था। जितनी भीड़ स्टेडियम के अंदर थी, उतनी भीड़ ही स्टेडियम के बाहर नजर आ रही थी। सड़कों पर घंटों ट्रैफिक जाम इस कार्यक्रम की सफलता की कहानी बयां कर रहा था। रामानुज मिनी स्टेडियम से उपभोक्ता फोरम और आईडीबीआई बैंक तक लोगों के घरों के सामने दर्शकों ने अपने वाहन खड़े कर रखे थे। इस कार्यक्रम में आयोजकों ने लोगों के दिलों को खुश करने वाली पहल यह रखी की स्टेज पर बने बैनर में जहां कोरिया जिले के संस्थापक व पूर्व वित्तमंत्री स्व. डॉ रामचंद्र सिंहदेव की तस्वीर थी तो वही बैकुंठपुर में दशहरे के दिन भव्य रावण दहन का कार्यक्रम करने वाले कोरिया सर्वविकास समिति के संस्थापक पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष स्वर्गीय तीरथ गुप्ता की तस्वीर भी लगी हुई थी।

इस ऐतिहासिक भीड़ के बीच कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक अंबिका सिंहदेव ने सभी को दशहरे की शुभकामनाएं दी। 1 घंटे से अधिक चली आतिशबाजी के बीच रावण मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों का दहन राम और लक्ष्मण की जोड़ी ने किया इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में सारेगामापा की विनर इसका विश्वकर्मा की टीम ने भक्ति में गीतों के साथ देर रात तक कार्यक्रम में शमां बांध दिया। इस दौरान पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था ही काबिले तारीफ रही।
इस शानदार सफलता के आयोजन के पीछे बैकुंठपुर नगर पालिका के उपाध्यक्ष आशीष यादव, वैभव सिंह, हर्षवर्धन शुक्ला, आशीष डबरे, विपुल शुक्ला, जिम्मी दुबे, राजा गुप्ता, अंकित गुप्ता, सीटू बड़ेरिया, राजीव गुप्ता, अर्पित गुप्ता, साजिद उस्मानी, ज्ञानेंद्र शुक्ला, राजकमल, रोहित डबरे, विपिन मिश्रा, साहिल, अभिषेक दुबे, प्रशांत सिंह, धीरू शिवहरे, अंकित गुप्ता लवी, राहुल गुप्ता, मोनू मांझी व सुनील शर्मा सहित पूरी टीम का सराहनीय योगदान रहा है।