प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा झूठी वाहवाही लूटने के लिये बयानबाजी करना बंद करे आशीष ताम्रकर …..क्यों और किसने कहा पढ़े पूरी खबर
रायगढ़ :-जिला भाजपा उपाध्यक्ष आशीष ताम्रकर द्वारा शौचालय घोटाला के विषय पर दिये गये बयान को विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष रानू यादव ने हास्यप्रद बताते हुये कहा कि जब यह घोटाला हुआ तो आशीष ताम्रकर नगर निगम रायगढ़ में भाजपा के एक सीनियर पार्षद थे उनकी ही पार्टी की प्रदेश में सरकार थी तब उन्होंने शौचालय घोटाला पर क्या कदम उठाया उस समय ओ सीनियर पार्षद के साथ ही जिला भाजपा में एक जिमेदार पदाधिकारी थे तब उन्होंने शौचालय घोटाला पर एक आवाज नही उठाये कभी किसी मंत्री को एक पत्र भी लिखना उचित नही समझा अब विपक्ष में आने के बाद प्रदेश में बुरी हार झेलने के बाद बोलते हैं कि शौचालय घोटालों पर कार्यवाही कराने के नाम पर सत्ताधारी नेताओ की चुप्पी समझ से परे है जारी विज्ञप्ति के माध्यम से युवा कांग्रेस अध्यक्ष रानू यादव ने जिला भाजपा उपाध्यक्ष आशीष ताम्रकर को समझाइश देते हुये कहा है कि सत्ता गवाने के गम में तर्कहीन ,बेतुका,हास्य पदक बयान बाजी छोड़ एक ज़िमेदार विपक्ष के नेता की तरह व्यवहार करें
जारी विज्ञप्ति के माध्यम से रानू यादव ने आगे कहा कि 15 साल तक प्रदेश में भाजपा सरकार के दौरान अधिकारियों एवं ठेकेदारों को सरकारी पैसे को लूटने की छूट मिली थी जिसका उदाहरण है नगर निगम में बृहद शौचालय घोटाला ,उक्त घोटाला भाजपा सरकार के समय हुआ जिसकी जांच कांग्रेस सरकार करा रही है और कांग्रेस किसी घोटेलेबाजो को माफ नही करेगी ये भी आप जान ले इसी रायगढ़ की पावन धरती पर तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह के वो बयान जिसने सुर्खियां बटोरी थी जिसमे उन्होंने कहा था कि अगर हम एक साल कमीशन खोरी बंद कर दे तो तीस साल तक हमारी सत्ता को कोई हिला नही सकता उसी की तुलना में कांग्रेस सरकार लगातार जन हित मे कार्य कर रही है किसान देश प्रदेश की अर्थव्यवस्था का सबसे मजबूत व्यक्ति होता जिसको मजबूत करने का काम किया है भुपेश सरकार ने एक भी घोटाला इनकी सरकार में नही हुआ है जितनी घोटाले की खबर आती है ओ भाजपा सरकार की है जिसे जांच कर कार्यवाही करने की ओर है कांग्रेस सरकार इस लिए भाजपाई थोड़ा मर्यादा में रहे तो ठीक वरना हम कांग्रेस के लोगो को नहले पर दहला मारना आता है